एनडीए सरकार ने शिक्षक बहाली को तमाशा बना दिया है : राजद
राजद ने एनडीए सरकार पर शिक्षकों की नियुक्ति को तमाशा बनाने का आरोप लगाया है। प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि 9 मार्च को नियुक्ति पत्र मिलने के बावजूद शिक्षकों को विद्यालय आवंटन की जानकारी नहीं दी गई।...

राजद ने राज्य की एनडीए सरकार पर शिक्षक नियुक्ति को तमाशा बना देने का आरोप लगाया है। प्रदेश राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने आरोप लगाया कि नौ मार्च को मुख्यमंत्री ने टीआरई-3 के चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया था लेकिन यह नहीं बताया गया था कि उन्हें किस विद्यालय में योगदान देना है। 50 दिनों के बाद भी शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने घोषणा की है कि अगले महीने दो और तीन मई को सभी शिक्षकों को योगदान देने के लिए विद्यालय आवंटन कर दिया जाएगा। गगन ने कहा कि एनडीए सरकार के पिछले डेढ़ वर्षों के रवैया को देखकर शिक्षक अभी भी सशंकित हैं कि योगदान देने में भी सरकार फिर न कोई पेच फंसा दे। कहा कि इन नवनियुक्त शिक्षकों को 9 मार्च की तिथि से ही वेतन का भुगतान होना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।