तंजीम— ऐ—इतेहाद— ऐ मिलत ने पहलगाम की घटना की निंदा की
पेज चार की खबर पेज चार की खबर तंजीम- ऐ-इतेहाद- ऐ मिलत ने पहलगाम की घटना की निंदा की भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि।

पेज चार की खबर तंजीम- ऐ-इतेहाद- ऐ मिलत ने पहलगाम की घटना की निंदा की भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। तंजीम- ऐ -इतिहाद- ऐ मिलत की बैठक रविवार को गुलाम सरवर मददगार मुस्लिम मुसाफिरखाना में तंजीम के सरपरस्त रमजान अंसारी की अध्यक्षता में हुई। जिसमें पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की गई एवं आतंकवादियों को जल्द से जल्द मौत की सजा दिलाने के लिए सरकार से अपील की गई। सरकार द्वारा पारित वक्फ बिल को वापस लेने की चर्चा हुई। जिसके लिए आगामी 30अप्रैल 2025 को राष्ट्रपति के नाम से जिला अधिकारी कैमूर को आवेदन देकर अवगत कराएंगे। बैठक में नोसर अली मुन्ना, शादाब खान, निसार खान, खुर्शीद अकरम, सज्जन खान, मासूका खान, हाजी सिराज, असलम अंसारी, इम्तियाज अंसारी ,अलीमुद्दीन खान, जावेद खान ,कयूम अंसारी ,इरशाद अहमद ,लियाकत अंसारी, अमजद खान, सोहेल अंसारी, अजीमुद्दीन अंसारी ,शाह आलम, आरिफ अंसारी सनी इत्यादि मौजूद थे। फोटो परिचय 27-भभुआ-18-शहर के मुस्लिम मुसाफिर खाना में आयोजित बैठक में भाग लेते सदस्य जातिय जनगणना व भुमि सर्वे के सवाल पर जनसुराज करेगी आंदोजन भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जन सुराज पार्टी की कैमुर(भभुआ) जिला इकाई ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। पार्टी ने बिहार में जातीय जनगणना और भूमि सर्वे को लेकर नीतीश सरकार से कई सारे सवाल पूछे और इन मुद्दों पर जवाब नहीं मिलने की स्थिति में आंदोलन करने का भी ऐलान किया। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने 21 अप्रैल को पटना में जातीय जनगणना रिपोर्ट के दौरान की गई घोषणाएं और भूमि सर्वे में अनियमितताओं के खिलाफ प्रेस वार्ता कर सरकार से कई गंभीर सवाल पूछे थे और 11 जुलाई को एक करोड़ लोगों के हस्ताक्षर के साथ मुख्यमंत्री और राज्यपाल को ज्ञापन देने की बात कही थी। उहोंने यह भी कहा था कि अगर मामले को सरकार गंभीरता से नहीं लेती है तो विधानसभा के अंतिम सत्र का घेराव भी किया जाएगा। जन सुराज के कैमुर(भभुआ) जिला अध्यक्ष आनंद सिंह ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में जातीय जनगणना के आंकड़े 7 नवंबर, 2023 को विधानसभा के पटल पर रखे गए थे। 22 नवंबर, 2023 को सरकार ने जाति जनगणना के आधार पर कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएं की थी। लेकिन सरकार की घोषणाएं कभी जमीन पर लागू नहीं हुई। जन सुराज सरकार से जातीय जनगणना और भूमि सर्वे को लेकर पूरे बिहार में आंदोलन करने जा रहा है। प्रेस वार्ता में पार्टी के जिला अध्यक्ष के अलावा जिला मुख्य प्रवक्ता डॉक्टर सुनील कुमार पांडेय, जिला युवा अध्यक्ष अयाज खान, भभुआ अनुमंडल अध्यक्ष हीरा सिंह यादव, भभुआ अनुमंडल युवा अध्यक्ष जॉनी आर्य, भभुआ अनुमंडल महिला अध्यक्ष सरिता देवी, और पार्टी के अन्य सदस्य शामिल हुए। फोटो परिचय 27-भभुआ-20-शहर के एक होटल में जनसुराज की प्रेसवार्ता में शामिल पदाधिकारी व अन्य वैश्य समाज के मान सम्मान के लिए हर कुर्बानी देने को तैयार : पीके चौधरी 27 जून को बापू सभागार पटना में आयोजित होने वाले वैश्य सम्मान समारोह में जुट कर हुंकार भरने का किया आह्वान भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नगर के मां मुंडेश्वरी पैलेश में राष्ट्रीय वैश्य महासभा जिला कैमूर कार्यकारणी की बैठक जिला अध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता एवं संचालन दिनेश गुप्ता ने किया।जिसमे सर्व सम्मति से आगामी 29 जून को बापू सभागार पटना में वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में जुटने पर सहमति बनी।बैठक को संबोधित करते हुवे राष्ट्रीय वैश्य महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डाक्टर पीके चौधरी ने कहा कि वैश्य समाज के 56 उपजातियों के मान सम्मान के लिए राष्ट्रीय वैश्य महा सभा अपनी हर कुर्बानी देने को तैयार है। समाज को हिस्सेदारी के अनुसार राजनीतिक भागीदारी दिलवाने के लिए 29 जून को पटना में वैश्यों की भारी जुटान कर हम जन आंदोलन की श्री गणेशाय करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि हम न जुल्म करेंगे न जुल्म सहेंगे,56 उपजातियों को एक जुट कर 2025 के चुनाव में वैश्य समाज को उपेक्षित रखने वाली पार्टी को सबक सिखाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि पूरे बिहार का भ्रमण कर आगामी 29 जून को पटना में वैश्यों को भारी संख्या में आने के लिए आमंत्रित के साथ अपील करेंगे। जिसकी शुरुआत आज कैमूर से करेंगे। जिप सदस्य प्रदीप गुप्ता ने कहा कि अगर कोई राजनीतिक दल कैमूर में अगर वैश्य को टिकट नहीं देगी तो वैश्य समाज अपना निर्दलीय प्रत्याशी उतरेगा। हाटा नगर पंचायत के चेयर मैंने ने कहा कि जो राजनीतिक दल हमारा सपोर्ट करेगा वैश्य समाज उसी को सपोर्ट करेगा।प्रदेश उपाध्यक्ष विनायक जायसवाल ने कहा कि इस पर कैमूर में लड़ाई आर पार की होगी।पूर्व चेयर मैन जैनेन्द्र आर्य उर्फ जोनी ने कहा कि कैमूर के चारों विधानसभा में से किसी एक पर जो राजनीतिक दल टिकट देगा उसका वैश्य समाज पुर जोर समर्थन करेगा।बैठक की वार्ड परिषद उत्तम चौरसिया,मारवाड़ी साह राजू केशरी,विजय चौरसिया प्रदेश महासचिव श्रीकृष्ण जायसवाल उर्फ पप्पू,हटा उप चेयर मैन प्रदीप केशरी,श्रीकृष्ण जायसवाल,सिंहासन जायसवाल, राम चेला शर्मा,मुद्रिका जायसवाल,विजय केशरी,प्रेम जायसवाल,अर्जुन जायसवाल,संजय कुमार,सहित अन्य ने भी संबोधित किया।इस दौरान पदाधिकारियों को प्रदेश अध्यक्ष द्वारा मानोयन पत्र भी वितरित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।