खेल : बुमराह, बोल्ट और बॉश लखनऊ पर बरसे
शोल्डर : मुंबई इंडियंस 54 रन की बड़ी जीत के साथ दूसरेनंबर पर पहुंची, जसप्रीत ने चार विकेट चटकाए, सूर्यकुमार और रिकेल्टन ने अर्धशतक जड़े

शोल्डर : मुंबई इंडियंस 54 रन की बड़ी जीत के साथ दूसरे नंबर पर पहुंची, जसप्रीत ने चार विकेट चटकाए, सूर्यकुमार और रिकेल्टन ने अर्धशतक जड़े मुंबई, एजेंसी। वानखेड़े स्टेडियम में रविवार को जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट और कॉर्बिन बॉश की पेस तिकड़ी लखनऊ सुपर जायंट्स पर कहर बनकर टूटी। इन तीनों ने अपने 12 ओवर में 68 रन देकर आठ विकेट चटकाए। इससे लखनऊ की टीम 215 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए अंतिम गेंद पर 161 रन पर ढेर हो गई।
मुंबई इंडियंस 54 रन की सत्र की अपनी सबसे बड़ी जीत के साथ लंबी छलांग लगाकर दूसरे नंबर पर पहुंच गई। यह उसकी लगातार पांचवीं जीत है। मुंबई ने अपने घर के साथ ही लीग में भी पहली बार लखनऊ को पराजित किया। मुंबई की कसी हुई गेंदबाजी के सामने लखनऊ का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। बडोनी ने 35 और मार्श ने 34 रन बनाए। इनके अलावा पूरन (27), मिलर (24) और बिश्नोई (13) ही दोहरे अंक तक पहुंचे। बुमराह (22/4) ने अपने पहले ही ओवर में मार्कराम को आउट कर जो झटका दिया उससे टीम अंत तक नहीं उबरी। उसके बाद लखनऊ ने नियमित अंतराल में विकेट गंवाए। उसकी ओर से कोई बड़ी साझेदारी नहीं हो सकी। बुमराह अपने तीसरे और टीम के 16वें ओवर में दो रन देकर तीन विकेट लेकर मैच पूरी तरह से मुंबई के पाले में डाल दिया। उन्हें बोल्ट (20/3), बॉश (26/1) और स्पिनर विल जैक्स (18/2) का भी अच्छा साथ मिला।
इससे पहले मुंबई ने विकेटकीपर बल्लेबाज रेयान रिकेल्टन (58) और सूर्यकुमार (54) के तेज तर्रार अर्धशतकों से सात विकेट पर 215 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। अंत में नमन ने 11 गेंद में नाबाद 25 और पदार्पण करने वाले कॉर्बिन बॉश ने 20 रन का योगदान दिया। स्पिन के अनुकूल पिच की उम्मीद में लखनऊ का पहले गेंदबाजी करने का फैसला कुछ हद तक बल्लेबाजों के अनुकूल पिच पर उलटा पड़ गया। उनका कोई भी गेंदबाज स्ट्रोक प्ले को नियंत्रित नहीं कर पाया। मुंबई की रन बनाने की गति 10 रन प्रति ओवर के आसपास रही। मुंबई ने फॉर्म में चल रहे रोहित (12) का विकेट भले ही शुरू में खो दिया हो लेकिन रिकेल्टन ने पावरप्ले में तेजी से रन जुटाए। रोहित ने चोट के बाद वापसी करने वाले तेज गेंदबाज मयंक का स्वागत लगातार दो छक्कों के साथ किया। लेकिन भारतीय कप्तान धीमी गेंद पर आउट हो गए। मयंक ने तीसरे ओवर में 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंककर रोहित को ऑफ स्टंप के बाहर कैच कराया। इस शुरुआती झटके का कोई असर नहीं हुआ। रिकेल्टन ने तेज गेंदबाजों और स्पिनरों दोनों की गेंदों पर शानदार शॉट लगाए। उन्होंने जैक्स (29) के साथ दूसरे विकेट के लिए 55 रन जोड़े। वह राठी की गेंद पर आउट हो गए। फिर सूर्य ने बल्ला संभाला। उनकी पारी का सबसे शानदार शॉट प्रिंस यादव की कमर से ऊंची गेंद पर घुटनों के बल बैठकर फाइन लेग पर छक्का लगाना रहा। इस बीच टीम ने तिलक और हार्दिक के विकेट जल्दी गंवा दिए। सूर्य की पारी का अंत आवेश ने मार्श के हाथों कैच करवाकर किया। इससे मुंबई का स्कोर छह विकेट पर 180 रन हो गया। अंत में नमन और बॉश ने मुंबई को 200 के पार पहुंचाया। नमन को 'गेज टेस्ट' में विफल होने के कारण अपना बल्ला बदलना पड़ा। लखनऊ के लिए मंयक यादव और आवेश खान ने दो-दो विकेट चटकाए।
--------------------------
बुमराह ने मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ा
बुमराह मुंबई की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। उन्होंने अपने 139वें मुकाबले में एडेन मार्कराम का शिकार कर लसित मलिंगा (170 विकेट, 122 मैच) को छह साल पुराना रिकॉड तोड़ा। बुमराह 7.30 की इकोनॉमी से 174 विकेट चटका चुके हैं। यही नहीं वह लीग में भी सर्वाधिक विकेट लेने में मलिंगा को पछाड़कर आठवें स्थान पर पहुंच गए। उन्होंने अमित मिश्रा की बराबरी कर ली है।
---------------
सूर्य दूसरे सबसे तेज चार हजारी
सूर्य आईपीएल में सबसे तेज चार हजार रन पूरे करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने। उन्होंने 2714 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल कर डेविड वॉर्नर (2809) को पीछे छोड़ा। सूर्य के आगे सिर्फ क्रिस गेल और एबी डीविलियर्स हैं दोनों ने 2658 गेंदों में यह मुकाम हासिल किया है। सुरेश रैना (2886) चौथे नंबर पर हैं। सूर्य 160 मैचों में 147.55 की स्ट्राइक रेट से कुल 4021 रन बना चुके हैं। वह चार हजार रन बनाने वाले 12वें भारतीय हैं।
पोलार्ड को पीछे छोड़ा
सूर्यकुमार अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान मुंबई की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी भी बने। वह 106 पारियों में 150.75 की स्ट्राइक रेट से 3413 रन बना चुके हैं। उन्होंने कीरोन पोलार्ड (3412) को पीछे छोड़ा। रोहित शर्मा (5698) ही सूर्यकुमार से आगे हैं।
--------------
नंबर गेम
-8 विकेट मुंबई तीन तेज गेंदबाजों बुमराह, बोल्ट और बॉश ने 12 ओवर में 68 रन देकर चटकाए
-150 मैच लीग में जीतने वाली मुंबई इंडियंस पहली टीम बनी
-40 प्लस रन लखनऊ के सभी पांच गेंदबाजों ने लुटाए। आईपीएल में यह तीसरा मौका है जब सभी गेंदबाजों ने 40 से ज्यादा रन दिए
---------------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।