जहर खाने से 12वर्षीय युवक की मौत,हुआ पोस्टमार्टम
पेज तीन की खबरपेज तीन की खबर जहर खाने से 12वर्षीय युवक की मौत,हुआ पोस्टमार्टम भभुआ। जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के

पेज तीन की खबर जहर खाने से 12वर्षीय युवक की मौत,हुआ पोस्टमार्टम भभुआ। जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के डुमरकोन गांव के एक युवक की जहर खाने से शनिवार की रात मौत हो गयी। मृतक 21वर्षीय इन्द्रजीत कुमार यादव जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के डुमरकोन के कोमल यादव का पुत्र बताया गया है। घटना के बारे में बताया जाता हैं कि युवक शनिवार की सुबह अपने गांव स्थित घर से भभुआ के लिए सहीसलाम चला। भभुआ शहर में किसी कारणबश अचानक जहर खा लिया,जिसका शहर के प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराया गया। जहां स्वास्थ्य में सुधार नही होने पर सदर अस्पताल लाया गया,जहां इमरजेंसी डाक्टर शाहील राज ने शनिवार की रात साढ़े नौ बजे मृत घोषित कर दिया। युवक के शव का इंक्वेस्ट नगर थाना पुलिस ने किया। युवक के शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में रविवार को डाक्टर द्वारा किया गया। फोटो परिचय 27-भभुआ-17-सदर अस्पताल में युवक के शव का पोस्टमार्टम कराने पहुंचे परिजन व अन्य बीएमपी हवलदार की बाथरुम में अचानक मौत ,हुआ पोस्टमार्टम भभुआ। शहर के छावनी मुहल्ला में भाई के पास आए बीएमपी हवलदार की बाथरुम में अचानक मौत हो गयी। मृतक 56वर्षीय अनिल सिंह बिहार के मुजफ्फरपुर में बीएमपी में हवलदार के पद पर पदस्थापित थे। मृतक हवलदार का मूल गांव जिले के रामगढ़ थाना के इमिलिया के थे। वे अपने बडे़ भाई बीरेन्द्र सिंह वकील के पास शहर के छावनी मुहल्ला में आए थे। रविवार की सुबह शौचालय में गए ओर अचानक उनकी मौत हो गयी। घटना की सूचना पर एसडीपीओ शिव शंकर कुमार व नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार शहर के छावनी मुहल्ला पहुंचकर मामले की जांच कर वकील भाई से पूछताछ की। ज्ञात हो कि वीते 21अप्रैल को उनके 24वर्षीय पुत्र आर्यन कुमार की सड़क दुघर्टना में मौत हो गयी थी,जिसकी मुखाग्निी दी थी। उसके बाद उनका दीमागी हालात खराब रह रही थी। सूचना पर पहुंची नगर थाना पुलिस शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया। नगर थाना पुलिस मामले की जांच कर कानुनी कार्रवाई कर रही है। हि.प्र.
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।