Speeding Car Hits Two Young Women in Digha Driver Flees जेपी गंगा पथ पर कार की टक्कर से दो युवती जख्मी , Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsSpeeding Car Hits Two Young Women in Digha Driver Flees

जेपी गंगा पथ पर कार की टक्कर से दो युवती जख्मी

दीघा थाना क्षेत्र में रविवार को एक तेज रफ्तार कार ने दो युवतियों को टक्कर मार दी, जिससे उनके पैर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। कार का चालक घटनास्थल से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने युवतियों को अस्पताल में...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSun, 2 March 2025 09:40 PM
share Share
Follow Us on
जेपी गंगा पथ पर कार की टक्कर से दो युवती जख्मी

दीघा थाना क्षेत्र में जेपी गंगा पथ पर रविवार की देर शाम तेज रफ्तार कार ने पैदल सड़क पार कर रही दो युवतियों को टक्कर मार दी। कार की चपेट में आने से दोनों के पैर बुरी तरह जख्मी हो गए। उधर दुर्घटना के बाद चालक कार लेकर फरार हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर परिचितों ने दोनों युवतियों को अस्पताल में भर्ती कराया। वहां उनका इलाज चल रहा है। गांधी मैदान यातायात थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल दुर्घटना की शिकायत उन्हें नहीं मिली है। आवेदन के बाद केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। दोनों युवतियां बोरिंग रोड इलाके में रहती हैं और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करती हैं। बताया जाता है कि दोनों रविवार को जेपी गंगा पथ पर दीघा गोलंबर के समीप घूमने आई थीं। देर शाम दोनों घर जाने के लिए सड़क पार कर रही थीं। तभी पीएमसीएच की तरफ से आ रही एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी। कार का चक्का चढ़ जाने से एक युवती का पैर जख्मी हो गया। जबकि दूसरी युवती का पैर टूट गया। दुर्घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक चालक कार लेकर फरार होने में सफल हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।