हादसों में दानापुर के युवक समेत की मौत
पालीगंज में अलग-अलग सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गई। प्रमोद कुमार की बाइक से गिरने से मृत्यु हुई, जबकि जयेश कुमार की ट्रक और ऑटो की टक्कर में जान गई। तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस...

पालीगंज के अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार तड़के तीन साढ़े तीन बजे के करीब पाली-चंढोस एसएच-69 पर सिगोड़ी थाने के सेहड़ा गांव के पास हुए सड़क हादसे में बाइक सवार भूसौला-दानापुर निवासी परमेश्वर राम के बेटे 20 वर्षीय प्रमोद कुमार की मौत हो गई। वह चंढोस एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस घर लौट रहा था। ग्रामीणों की सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल पालीगंज भेज दिया। दूसरी तरफ डीहपाली निवासी लालजी प्रसाद का बेटा सब्जी विक्रेता 30 वर्षीय जयेश कुमार उर्फ भोला की मौत दुल्हिनबाजार थाना क्षेत्र के ऐनखा के पास ट्रक और ऑटो की हुई टक्कर में हो गई। वह ऑटो से अपने साथी सुरेश कुमार के साथ सब्जी लाने फुलवारीसरीश जा रहा था। इस हादसे में उसके साथी सुरेश कुमार का हाथ टूट गया। सुचना मिलने पर पहुंची दुल्हिनबाजार थाने की पुलिस ने मृतक के शव को पस्टमॉर्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल पालीगंज भेज दिया तथा घायल को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती करा दिया है।
बाइक और कार की टक्कर में दो युवक जख्मी : वहीं गुरुवार की देर रात हुए एक अन्य सड़क दुर्घटना में महाबलीपुर-पटना एसएच-2 पर अख्तियारपुर पुल के पास हुए बाइक और कार की टक्कर में अरवल निवासी 35 वर्षीय गूंजेश कुमार और 23 वर्षीय शंकर कुमार घायल हो गया। ग्रामीणों ने दोनों को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया। वहां ड्यूटी में तैनात डॉ. विपीन कुमार ने प्राथमिक इलाज के बाद शंकर कुमार को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।