people angry after rape and murder of 17 year old minor girl in patna पटना में रेप के बाद नाबालिग नौकरानी के मर्डर से बवाल, आगजनी और सड़क जाम; पुलिस से भिड़े लोग, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़people angry after rape and murder of 17 year old minor girl in patna

पटना में रेप के बाद नाबालिग नौकरानी के मर्डर से बवाल, आगजनी और सड़क जाम; पुलिस से भिड़े लोग

गुस्साए लोगों ने घर में घुसकर लाठी डंडे से वार कर दानिश को घायल कर दिया। बाद में लोगों ने नोहसा मोड़ पर शव को रखकर हंगामा शुरू कर दिया। वहां सड़क जाम कर लोगों ने टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, पटनाTue, 26 Nov 2024 06:41 AM
share Share
Follow Us on
पटना में रेप के बाद नाबालिग नौकरानी के मर्डर से बवाल, आगजनी और सड़क जाम; पुलिस से भिड़े लोग

बिहार की राजधानी पटना से सटे फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र के नोहसा में दुष्कर्म के बाद 17 वर्षीय नाबालिग नौकरानी की हत्या कर दी गई। उसका शव घर मालिक के बाथरूम में अर्धनग्न अवस्था में पड़ा मिला। घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने शव सड़क पर रखकर आगजनी और उग्र प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों को शांत करने गए पुलिस कर्मियों के साथ धक्कामुक्की की और कई वाहनों के शीशे तोड़े दिए। वरीय अधिकारी सहित कई थानों की पुलिस मौके पर कैंप कर रही है। उधर पुलिस ने आरोपित मकान मालिक दानिश को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है। सिटी एसपी वेस्ट शरथ आरएस ने बताया कि पुलिस ने दुष्कर्म व हत्या की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मौके पर साक्ष्य संकलन के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया गया है। वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद यह पता चलेगा कि नौकरानी की हत्या कैसे और किन परिस्थिति में हुई। 17 वर्षीय किशोरी अपनी मां के साथ नोहसा निवासी मोहम्मद दानिश के घर पर काम करने जाती थी। मां के बीमार होने के कारण सोमवार की सुबह वह अकेले काम पर गई थी। देर शाम तक जब किशोरी घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। नौकरानी की छोटी बहन कुछ लोगों के साथ दानिश के घर पर पहुंच गई। घर की तलाशी के दौरान किशोरी बाथरूम में मृत पड़ी मिली।

शव अर्धनग्न हालत में था। जिसके बाद परिवार वालों ने दुष्कर्म कर हत्या का आरोप लगाते हुए घर में मौजूद मालिक दानिश और उसकी बहन पर हमला शुरू कर दिया। गुस्साए लोगों ने घर में घुसकर लाठी डंडे से वार कर दानिश को घायल कर दिया। बाद में लोगों ने नोहसा मोड़ पर शव को रखकर हंगामा शुरू कर दिया। वहां सड़क जाम कर लोगों ने टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया।

हंगामा बढ़ने पर सिटी एसपी वेस्ट, दानापुर एएसपी, फुलवारी डीएसपी, सदर अनुमंडल एसडीएम सहित फुलवारी शरीफ, बेऊर, नौबतपुर सहित छह थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत करने में जुट गई। आगजनी और प्रदर्शन के कारण चार घंटे तक मुख्य सड़क पर जाम लगा रहा। स्थानीय विधायक गोपाल रविदास और पुलिस के प्रयास से देर रात को सड़क से जाम हटाया गया