नवरात्रि में मीट-मुर्गा बिक्री पर सियासत अपार, बीजेपी के रिएक्शन पर बरस पड़ीं कांग्रेस विधायक
- बीजेपी के मंत्री नीरज कुमार बबलू और विधायक पवन जायसवाल ने जहां त्योहार के दिनों में मांस, मुर्गा और मछली की बिक्री पर रोक लगाने का समर्थन किया है तो कांग्रेस विधायक प्रतिमा दास ने रोक लगाने पर ऐतराज जताया है।

चैत्र नवरात्रा शुरू होने वाली है। इससे पहले नवरात्रा के दौरान मांस-मुर्गा की बिक्री पर सियासत तेज हो गई है। बीजेपी के मंत्री नीरज कुमार बबलू और विधायक पवन जायसवाल ने जहां त्योहार के दिनों में मांस, मुर्गा और मछली की बिक्री पर रोक लगाने का समर्थन किया है तो कांग्रेस विधायक प्रतिमा दास ने रोक लगाने पर ऐतराज जताया है। नवरात्रा हिंदुओं का त्योहार है जिसमें नौ दिनों तक मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा होती है। नवरात्रि का त्योहार साल में दो बार मनाया जाता है।
नीतीश सरकार के पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार बबलू ने कहा है कि यह करोड़ों हिंदुओं की भावना और आस्था का सवाल है। नवरात्रा के दौरान हिंदू समाज के लोग नॉन वेज से परहेज करते हैं। लोग मटन, मछली चिकेन आदि नहीं खाते हैं। पूजा पाठ में दिक्कत होती है। कई लोग ऐसे हैं जो देखना भी पसंद नहीं करते। अगर लोगों की ओर से मांग की जा रही है तो बैन कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं इसका समर्थन करता हूं।
बीजेपी विधायक पवन जायसवाल ने कहा कि यह मांग कहां से उठी है यह पता नहीं लेकिन यह मांग जायज है। पर्व, त्योहारों के दौरान पूजा स्थलों पर इन चीजों की बिक्री नहीं होना चाहिए जिससे भक्ति की भावना आहत या प्रभावित होती हो। सरकार को इन मामलों में उचित कदम उठाना चाहिए। इस पर अगर बैन लगता है तो किसी को आपत्ति नहीं होना चाहिए।
इधर कांग्रेस विधायक प्रतिमा दास ने कहा है कि मीट-मुर्गा की बिक्री सड़कों पर तो नहीं होती है। इन्हीं लोगों की सरकार है तो कारोबािरियों को निश्चित जगह देना चाहिए। वैसे इनका सेवन तो सभी लोग करते हैं। अगर खाते नहीं हैं तो इतने बड़े पैमाने पर बिकती कैसे है। कांग्रेस विधायक ने बिक्री पर रोक की मांग को राजनीति से प्रेरित बताया है।