Active Motorcycle Theft Gang Challenges Police in Mirganj बाइक चोरी की घटना पर लगाम लगाने में पुलिस विफल, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsActive Motorcycle Theft Gang Challenges Police in Mirganj

बाइक चोरी की घटना पर लगाम लगाने में पुलिस विफल

मीरगंज, एक संवाददाता। मीरगंज थाना क्षेत्र में बाइक चोर गिरोह सक्रिय है। बाइक चोर गिरोह की सक्रियता पर पुलिस लगाम लगाने में अबतक विफल साबित हो रही है।

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाWed, 28 May 2025 02:07 AM
share Share
Follow Us on
बाइक चोरी की घटना पर लगाम लगाने में पुलिस विफल

मीरगंज, एक संवाददाता। मीरगंज थाना क्षेत्र में बाइक चोर गिरोह सक्रिय है। बाइक चोर गिरोह की सक्रियता पर पुलिस लगाम लगाने में अबतक विफल साबित हो रही है। बाइक चोर गिरोह द्वारा कहीं रात के अंधेरे में तो कहीं दिनदहाड़े बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता है। मंगलवार को मीरगंज थाना क्षेत्र के चिकनी डुमरिया पंचायत अंतर्गत किशनटोली गांव में दिनदहाड़े बाइक चोरी कर ली गई। पीड़ित बिपीन कुमार चौधरी ने बताया कि उन्होंने अपनी काली रंग की हीरो ग्लैमर बाइक घर के दरवाजे पर खड़ी की थी और नाश्ता करने घर के अंदर चले गए थे। कुछ ही देर बाद जब बाहर आए तो बाइक गायब थी।

इससे पहले शुक्रवार को राजकीय बुनियादी विद्यालय सहरा में कार्यरत शिक्षक श्रीलाल सोरेन की बाइक मीरगंज बाजार में घर के बरामदे पर से चोरी कर ली गई थी। इस घटना से पहले ललन कुमार साह, राजेश कुमार, पप्पू कुमार, मंटू कुमार सहित कई लोगों की बाइक की चोरी की घटनाएं हुई है जिसका अब तक कुछ भी पता नहीं चल सका है। लगातार चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस-प्रशासन को चुनौती दे रखा है। इसके बावजूद पुलिस अब तक एक भी वाहन चोरी के मामले का उद्भेदन करने में सफल नहीं हुई है। थानाध्यक्ष रोशन कुमार सिंह ने बताया कि शिकायत प्राप्त हो गई है और मामले की जांच जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।