पहलगाम अटैक के खिलाफ महागठबंधन का कैंडल मार्च
-फोटो : 62 : फोटो:- कैंडल मार्च में शामिल महागठबंधन के सभी नेता पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। शुक्रवार की शाम महागठबंधन के सभी घटक दलों के नेताओं औ

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। शुक्रवार की शाम महागठबंधन के सभी घटक दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पहलगाम अटैक के विरुद्ध कैंडल मार्च निकाला जो राजेन्द्र बाल उद्यान से आर. एन. साव चौक पहुंचा। कहा गया कि इस दर्दनाक घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है। यह हमला केवल कुछ निर्दोष नागरिकों पर नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति, शांति और मानवीय मूल्यों पर गहरी चोट है। कैंडल मार्च में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लेकर यह स्पष्ट किया कि महागठबंधन के सभी घटक दल - कांग्रेस, राजद, वाम दल, वीआईपी समेत पूरा पूर्णिया आतंक के खिलाफ एकजुट है। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री अफाक आलम,पूर्व मंत्री एवं राजद नेता बीमा भारती, जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजेंद्र यादव, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नीरज सिंह उर्फ छोटू सिंह, एजाज अहमद, रिंकू यादव, शबाब अनवर, मनीष सिंह, जयवर्धन सिंह, आश नारायन चौधरी, मो. अलीमुद्दीन, अजमेर करीम, करण यादव, शेख सद्दाम, मजहरुल बारी, अखलेश कुमार, सुबोध कुमार, राष्ट्रीय जनता दल से रानी भारती, रुस्तम खान, नवीन यादव, अभय सिन्हा उर्फ बंटी सिन्हा, वाम दल से राजीव सिंह, मो. इस्लामुद्दीन,वीआईपी पार्टी से जिला अध्यक्ष विजय महलदार, शिवनंदन कुमार, बम भोला सहनी समेत दर्जनों की संख्या में इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं, सामाजिक संगठनों और जागरूक नागरिकों ने भी इस आयोजन में भाग लिया और आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का संकल्प लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।