राहुल के लिए सड़कों पर उतरी कांग्रेस, सीएम-पीएम का पुतला फूंका
-फोटो : 08 : राहुल गांधी से बदसलूकी के विरोध में आरएन साह चौक पर पुतला फूंकते हुए कांग्रेस नेता। पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। लोकसभा में विपक्ष क

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के साथ बदसलूकी करने और राज्य सरकार के द्वारा मुकदमा दर्ज करने के विरोध में आरएनसाह चौक पर कांग्रेस के द्वारा प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया। इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं ने बताया कि कल हम सबने देखा कि किस तरह लोकसभा के विपक्ष के नेता राहुल गांधी के साथ दरभंगा में बिहार पुलिस ने बदसलूकी की और अंबेडकर छात्रावास में दलित छात्रों से मिलने से रोका गया। इस बात का स्पष्ट संकेत है कि मोदी और नीतीश कुमार उनके बढ़ते जन संपर्क से कितने बौखला गए हैं। दरभंगा पुलिस ने राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर की रिपोर्ट से यह साबित होता है कि भाजपा-एनडीए का राजनीतिक प्रतिशोध उनके शासित राज्यों में भी जारी है।
बिहार प्रभारी कृष्ण अल्लावरु और आईवाईसी अध्यक्ष उदय भानु चिब के निर्देशानुसार सभी जिला अध्यक्ष इकाइयों को राहुल गांधी के साथ एकजुटता दिखाते हुए पूर्णिया के आरएनसाव चौक पर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया। जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर पर पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष नीरज सिंह उर्फ छोटू सिंह, रंजन सिंह, अफरोज खान,आशा नारायण चौधरी,शबाब अनवर, रिंकू यादव, मो अलीमुद्दीन, एजाज अहमद, राहुल चौधरी, अखिलेश कुमार, अशफाक आलम, टीपू सुल्तान, मनोवर,शादाब, हयात,लालू,दिव्यांशु सिंह ,राहुल यादव, अजमेर करीम,रिजवान के साथ साथ कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।