गोदाम में विस्फोट की जांच में पहुंची पुलिस की टीम
केनगर, एक संवाददाता। केनगर थाना क्षेत्र के गणेशपुर पंचायत के आलमनगर गांव में कुरकुरे एवं बिस्कुट गोदाम में गुरूवार की देर रात धमाके को लेकर जांच ट

केनगर, एक संवाददाता। केनगर थाना क्षेत्र के गणेशपुर पंचायत के आलमनगर गांव में बिस्कुट गोदाम में गुरूवार की देर रात धमाके की जांच के लिए शनिवार को अधिकारियों की जांच पहुंची। जांच टीम में एसडीपीओ डॉ. विमलेन्दु कुमार गुलशन, केनगर थानाध्यक्ष नवदीप कुमार गुप्ता एवं एफएसएल की टीम भी शामिल थे। जांच टीम ने बारीकी से जांच-पड़ताल की। केनगर थानाध्यक्ष नवदीप कुमार गुप्ता ने बताया धमाके से गोदाम में आग लगने के साथ गोदाम भी क्षतिग्रस्त हो गया है। धमाके में किसी विस्फोटक पदार्थ फटने का कोई संकेत नहीं मिले हैं। जांच टीम के द्वारा सम्भावना जताई जा रही है कि गैस सिलेंडर के फटने से धमाका हुआ और आग लग गई। उन्होंने बताया एफएसएल टीम ने गोदाम में लगी आग के बाद जले हुए अवशेष के कई जगह के अवशेषों का सैंपल ले गई है। प्रायोगिक जांच के बाद हीं गोदाम में धमाके और अगलगी के कारणों का पता चल पाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।