भूमि विवाद के 2278 में से 2265 मामले निष्पादित
धमदाहा, एक संवाददाता। भूमि विवाद को धमदाहा अंचल के विभिन्न थानों में आयोजित जनता दरबार में सात मामलों का निष्पादन किया गया है जबकि 13 मामला लंबित

धमदाहा, एक संवाददाता। भूमि विवाद को लेकर धमदाहा अंचल के विभिन्न थानों में आयोजित जनता दरबार में सात मामलों का निष्पादन किया गया है, जबकि 13 मामला लंबित रह गये। अंचलाधिकारी कुमार रविंद्रनाथ ने बताया इस सप्ताह धमदाहा थाना क्षेत्र से चार मामले आये थे। जबकि कुछ सप्ताह कर 11 मामला लंबित पड़ा हुआ था। इस सप्ताह चार मामले का निष्पादन किया गया। उन्होंने बताया कि अंचल के धमदाहा थाना क्षेत्र में अब तक कुल 1245 मामले सामने आये जिसमें से 1234 मामलों को निष्पादित किया गया। मीरगंज थाना क्षेत्र से आए सभी 922 मामले का निष्पादन हो चुका है। जबकि सरसी थाना क्षेत्र से आए 111 में से 109 मामले का निष्पादन किया गया है। अब तक धमदाहा अंचल में प्राप्त 2278 में 2265 मामले का निष्पादन किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।