Pappu Yadav s Jan Suraj Party Welcomes New Members in Amour Meeting अलग-अलग पाटीं से जन सुराज पार्टी में शामिल, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsPappu Yadav s Jan Suraj Party Welcomes New Members in Amour Meeting

अलग-अलग पाटीं से जन सुराज पार्टी में शामिल

अमौर में जन सूराज पार्टी की बैठक में सांसद पप्पू यादव के करीबी कार्यकर्ता जावेद सरकार ने पार्टी में शामिल होकर नए सदस्यों का स्वागत किया। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने उन्हें सम्मानित किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाMon, 26 May 2025 02:32 AM
share Share
Follow Us on
अलग-अलग पाटीं से जन सुराज पार्टी में शामिल

अमौर, एक संवाददाता। जन सूराज पार्टी के जिला कार्यकर्ता की बैठक में सांसद पप्पू यादव के सबसे पुराने करीबी अमौर कार्यकर्ता सहित अलग-अलग पार्टियों के दर्जनों कार्यकर्ता जन सुराज पार्टी में शामिल हुए। रविवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह के कार्यालय में जन सुराज पार्टी की सीमांचल के चारों जिलों के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी की बैठक की गई थी। बैठक के दौरान जावेद सरकार अपने कार्यकर्ताओं के साथ जन सुराज पार्टी में शामिल हुए। राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने जावेद सरकार को बुके देकर एवं शॉल से सम्मानित किया। इस मौके पर पार्टी मे शामिल हुए जावेद सरकार ने कहा कि जन सुराज जनता का सुंदर राज की अवधारणा को लेकर आया है।

इस मौके पर जिला परिषद प्रतिनिधि अफरोज आलम, बायसी विधायक प्रत्याशी शाहनवाज आलम, तनवीर आलम अत्यंत, संगठन जिला युवा अध्यक्ष सह मुखिया राजेश कुमार विश्वास, अति पिछड़ा वर्ग प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार राय, संगठन मुख्य प्रवक्ता विमल किशोर चौधरी ने बधाई देते हुए कहा कि जावेद सरकार के जन सुराज पार्टी में शामिल होने से बायसी अनुमंडल क्षेत्र में पार्टी की पकड़ मजबूत हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।