पूर्णिया विश्वविद्यालय में अधर में अटका छात्र संघ चुनाव
-यूजी का चार सेशन समाप्त, पीजी का पांच सेशन समाप्त होने के बाद भी नहीं हुआ चुनाव पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। यूजी का चार सेशन और पीजी का पांच से

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। यूजी का चार सेशन और पीजी का पांच सेशन समाप्त होने के बाद भी पूर्णिया विश्वविद्यालय में छात्र संघ का चुनाव अधर में अटका हुआ है। बीएनएमयू से अलग होकर विश्वविद्यालय की स्थापना के आठ साल गुजर गये, लेकिन पूर्णिया विश्वविद्यालय के अधीनस्थ कॉलेज में आठ वर्ष बाद भी बीएनएमयू द्वारा गठित छात्र संघ प्रतिनिधित्व कर रहा है। विश्वविद्यालय की स्थापना के बाद से पूर्णिया विश्वविद्यालय में एक बार भी छात्र संघ चुनाव नहीं करवाया गया है। वर्ष 2020 में एक बार छात्र संघ चुनाव की कवायद शुरू हुई, पर कोरोना वायरस के चलते लगे लॉकडाउन की वजह से छात्र संघ चुनाव ठंढे बस्ते में चला गया। इसके बाद अर्से तक न तो शिक्षा विभाग और न ही राजभवन की ओर से पूर्णिया विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव कराने को लेकर कोई आदेश जारी किया गया है। नतीजन पूर्णिया विश्वविद्यालय के अधीनस्थ कॉलेजों के छात्र-छात्राओं को नेता के रुप में अपना प्रतिनिधि विश्वविद्यालय के किसी भी कमेटी में नहीं मिल पाया है, जिससे छात्र-छात्राओं की ज्वलंत समस्याओं को लेकर उठने वाली आवाज विश्वविद्यालय प्रशासन के समक्ष बौनी साबित हो रही है। हालांकि वर्तमान समय में विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव समय पर कराने को लेकर उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक के द्वारा राज्य के अन्य विश्वविद्यालय के साथ पूर्णिया विश्वविद्यालय को भी पत्र जारी कर निर्देश दिया है, पर छात्र संघ चुनाव को लेकर पूर्णिया विश्वविद्यालय में कोई हलचल नहीं है।
छात्र संघ चुनाव के नाम पर 8 वर्षो से मिल रहा है सिर्फ आश्वासन:
पूर्णिया विश्वविद्यालय की स्थापना के बाद से यूजी के साथ पीजी के छात्र-छात्राएं पासआउट हो चुके हैं। इसके बाद भी विश्वविद्यालय के सीनेट व सिंडिकेट के साथ अन्य कमेटियों में छात्र-छात्राओं को अपना प्रतिनिधित्व नहीं मिल पाया है, जिसके कारण नेतृत्व नहीं मिलने के कारण एकजुट होकर छात्र-छात्राएं अपनी समस्याओं को लेकर विश्वविद्यालय में आवाज भी मुखर नहीं कर पा रहे है। जबकि शिक्षक व आवश्यक संसाधनों की कमी के चलते शैक्षणिक गतिविधियां प्रभावित हो रही है। हालांकि छात्र संघ चुनाव कराने को लेकर छात्र-छात्राओं के द्वारा अक्सर चुनाव कराने की मांग उठाई जाती है, जो सिर्फ राजभवन से आदेश आने के बाद ही चुनाव कराये जाने के विश्वविद्यालय प्रशासन के मौखिक आश्वासन के बाद ही शांत पड़ जाती है। पूर्णिया विश्वविद्यालय में सत्र ससमय चलने के बाद भी छात्र संघ चुनाव समय पर नहीं कराये जाने से छात्र-छात्राओं में नाराजगी भी बढ़ती जा रही है। वहीं पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा यूजी पीजी एवं अन्य वर्गों में स्टूडेंट यूनियन शुल्क भी लिया जा रहा है लेकिन छात्र संघ चुनाव करवाने में पूर्णिया विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर पहल नहीं हो रही है। छात्र-छात्राओं का कहना है कि छात्र संघ चुनाव नहीं होने से छात्र छात्राओं का नेतृत्व करने वाले महाविद्यालयों से चुने गये छात्र नेता नहीं है जिसके कारण छात्र-छात्राओं की आवाज नहीं उठ पा रही है। पूर्णिया विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव करवाने को लेकर जो कमिटी बनाई गई थी, वह कमेटी छात्र संघ चुनाव करवाने में दिलचस्पी ही नहीं ले रही है जिसके कारण छात्र-छात्राएं परेशान हैं। पूर्णिया विश्वविद्यालय क्षेत्र में पढ़ने वाले पीजी छात्र अभिषेक कुमार, कुमार अभिषेक, सुमित कुमार भगत, प्रशांत महासेठ, शुभम कुमार, सौरभ कुमार व सुमित कुमार शर्मा ने बताया कि पूर्णिया विश्वविद्यालय प्रशासन को छात्र संघ चुनाव निश्चित रूप से करवा लेना चाहिए।
बोले अधिकारी:
पूर्णिया विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रो अनंत प्रसाद गुप्ता ने बताया कि छात्र संघ चुनाव को लेकर वर्तमान समय में राजभवन की ओर से कोई पत्र नहीं जारी किया गया है। छात्र संघ चुनाव के संदर्भ में डीएसडब्ल्यू प्रो मरगूब आलम से वस्तुस्थिति की जानकारी लेकर छात्र संघ चुनाव जल्द कराने को लेकर कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह के निर्देश पर राजभवन व उच्च शिक्षा विभाग से दिशा-निर्देश मांगा जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।