एसएससी परीक्षा में फर्जीवाड़ा मामले के मास्टरमाइंड दोस्त के साथ गिरफ्तार
-नालंदा के रहने वाला है मास्टर माइंड और उसका दोस्त पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया में बीते नवंबर महीने में एसएससी परीक्षा में हुए फर्जीवा

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।पूर्णिया में बीते नवंबर महीने में एसएससी परीक्षा में हुए फर्जीवाड़े के मास्टरमाइंड एवं उसके एक दोस्त को पूर्णिया पुलिस ने पटना से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार मास्टरमाइंड की पहचान नालंदा जिले के रहुवी थाना क्षेत्र वासी रोशन कुमार उर्फ रोशन कुमार मुखिया के रूप में हुई है जबकि उसका निवेशक दोस्त भी नालंदा जिला के नूरसराय थाना क्षेत्र के राहुल राज है। पुलिस ने दोनों को पटना से गिरफ्तार किया है। अपने कार्यालय में एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस ने इनके पास से रेलवे की होने वाली परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों से जुड़े कई दस्तावेज के साथ दस- दस लाख के विभिन्न चेक बरामद किए हैं। पुलिस को जांच में पता चला है कि यहां घटना करने के बाद इन्होंने अलग- अलग सेन्टर खोला था। पटना में एक सेन्टर चल रहा था। साथ ही सहरसा में भी एक अन्य सेन्टर खोला जाने वाला था। गिरफ्तारी के बाद इन्होंने रेलवे की होने वाली एएलपी की परीक्षा में सेटिंग के खेल का पुलिस के समक्ष खुलासा किया है। साथ ही इसमें अन्य पार्टनरों का भी नाम बताया है। पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी है। इसके अलावा एसएससी की एमटीएस परीक्षा में हुए फर्जीवाड़े में शामिल फरार आरोपियों की कुर्की- जब्ती की कार्रवाई के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।