आज से स्पेशल पार्ट वन की परीक्षा 1200 छात्र छात्राएं लेंगे भाग
-पूर्णिया विश्वविद्यालय क्षेत्र के चार परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा के आयोजन की तैयारी पूरी पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय के

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा स्नातक पार्ट वन विशेष परीक्षा के लिए परीक्षा कार्यक्रम एवं परीक्षा केंद्र जारी कर दिया गया है। परीक्षा 20 मार्च से 4 अप्रैल तक संचालित होगी। परीक्षा को लेकर पूर्णिया विश्वविद्यालय के अधीनस्थ चारों जिले में एक-एक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।स्नातक पार्ट वन का विशेष परीक्षा को लेकर पूर्णिया विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा तैयारियां पूरी करवा ली गई है। परीक्षा में करीब 1200 छात्र-छात्राएं सम्मिलित होंगे। स्नातक पार्ट वन विशेष परीक्षा के लिए सभी जिले में एक-एक परीक्षा केंद्र बनाया गया है। पूर्णिया जिला में पूर्णिया कॉलेज , कटिहार जिला में डीएस कॉलेज , अररिया जिले में अररिया कॉलेज एवं किशनगंज जिला में मारवाड़ी कॉलेज किशनगंज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इन परीक्षा केंद्रों पर ग्रुपवार विषयों की परीक्षा अलग-अलग तिथियां को आयोजित की जाएगी। ग्रुप ए में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, प्राणी विज्ञान, गणित (विज्ञान एवं कला), वाणिज्य, भूविज्ञान, सांख्यिकी (कला एवं विज्ञान), मनोविज्ञान, दर्शनशास्त्र, संगीत, हिंदी, अंग्रेजी, गृह विज्ञान व समाजशास्त्र विषय रखे गए हैं। वहीं ग्रुप बी में राजनीति विज्ञान, एआईएच, एलएसडब्लू, गृह विज्ञान, अर्थशास्त्र, ग्रामीण अर्थशास्त्र, भूगोल, इतिहास, उर्दू, फारसी, संस्कृत, मैथिली, बंगाली व गांधीवादी विचार रखे गए हैं।20 और 21 मार्च को ग्रुप ए और ग्रुप बी की ऑनर्स पेपर की परीक्षा होगी। 20 मार्च को पहली पाली में ग्रुप ए में शामिल ऑनर्स पेपर की परीक्षा होगी। जबकि दूसरी पाली में ग्रुप बी के ऑनर्स पेपर की परीक्षा आयोजित की जाएगी। ऑनर्स पेपर की परीक्षा के बाद 24 मार्च से सब्सिडियरी पेपर की परीक्षा आयोजित की जाएगी जो 4 अप्रैल तक चलेगी। परीक्षा नियंत्रक डॉ एके पांडेय ने बताया कि स्पेशल परीक्षा पार्ट वन के परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। निर्धारित तिथि से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पूर्णिया विश्वविद्यालय के अधीनस्थ चारों जिले में परीक्षा शुरू हो जाएगी। परीक्षा का आयोजन कदाचार मुक्त माहौल में किया जाएगा। इसके निमित्त परीक्षा विभाग की तैयारी चल रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।