Rampant Stamp Black Market in Banmankhi Prices Skyrocket स्टाम्प की धड़ल्ले से हो रही कालाबाजारी, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsRampant Stamp Black Market in Banmankhi Prices Skyrocket

स्टाम्प की धड़ल्ले से हो रही कालाबाजारी

बनमनखी में स्टाम्प बिक्री के नाम पर कालाबाजारी की समस्या बढ़ती जा रही है। यहां एक हजार का स्टाम्प 1300 से 1500 रुपए में बेचा जा रहा है। 100 रुपए का स्टाम्प पेपर 300 से 400 रुपए में मिल रहा है। अधिकारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSun, 18 May 2025 03:52 AM
share Share
Follow Us on
स्टाम्प की धड़ल्ले से हो रही कालाबाजारी

बनमनखी, संवाद सूत्र। बनमनखी में स्टाम्प बिक्री के नाम पर लूट मची है। इसकी कालाबजारी चरम पर है। कालाबाजारी करने वालों का का मनोबल इतना बढ़ा है कि ग्रामीण इलाकों से पहुंचने वाले लोगों को तो दूर नगर परिषद क्षेत्र के पढ़े-लिखे एवं शिक्षित लोगों को भी उल्टा-सीधा पढ़ा कर स्टाम्प की तय कीमत से कहीं ज्यादा वसूल रहे हैं। बनमनखी अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित अधिवक्ता संघ के सामने गुमटी में संचालित स्टांप वेंडरों की दुकान में एक हजार रुपए का स्टाम्प तेरह सौ से पंद्रह सौ रुपए में खुलेआम बेची जा रहा है। एक सौ के स्टाम्प पेपर की कीमत तीन सौ से चार सौ रुपए तक वसूल किया जा रहा है।

इसे देखने वाला कोई नहीं है। यही स्थिति बनमनखी के निबंधन कार्यालय की भी है जहां स्टाम्प पेपर मनमानी कीमत पर बेचे जा रहे है। अनुमंडलीय न्यायालय परिसर में प्रत्येक दिन सैकड़ो लोग अलग-अलग कार्यों को लेकर स्टाम्प खरीदने आते हैं जबकि निबंधन कार्यालय में जमीन की खरीद-बिक्री को लेकर स्टाम्प का काफी डिमांड है। इसी का फायदा उठाकर लोग जमकर कालाबाजारी कर रहे हैं। ......बोले अधिकारी: अनुमंडल पदाधिकारी चंद्र किशोर सिंह ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। अनुमंडल पदाधिकारी कालाबाजारी की शिकायत मिलने पर जांच कर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।