डॉ. लक्ष्मी नारायण सुधांशु की पुण्यतिथि मनायी
पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। चर्चित हिंदी साहित्य संगठन तरूणोदय सांस्कृतिक विकास परिषद के तत्वावधान में खगहा मी

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। चर्चित हिंदी साहित्य संगठन तरूणोदय सांस्कृतिक विकास परिषद के तत्वावधान में खगहा मीरगंज स्थित श्री हरि साहित्य सदन में बाबा वैद्यनाथ की अध्यक्षता में डॉक्टर लक्ष्मी नारायण सुधांशु की 51 वीं पुण्यतिथि समारोहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गंगेश पाठक, विशिष्ट अतिथि सच्चिदानंद किरण भागलपुर थे। सर्वप्रथम मीरगंज स्थित सुधांशु जी की प्रतिमा पर आगत अतिथि द्वारा माल्यार्पण किया गया। विचार सत्र में परिषद अध्यक्ष गंगेश पाठक, देवेश चौधरी,विनय सिंह, संस्थापक कैलाश बिहारी चौधरी ने लक्ष्मी नारायण सुधांशु के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए साहित्यिक और राजनीतिक जीवन पर प्रकाश डाला। अपने अध्यक्षीय भाषण में बाबा वैद्यनाथ ने उनके जीवन वृत्त पर विस्तार पूर्वक वर्णन किया। कवि सम्मेलन की शुरुआत गंगेश पाठक की सरस्वती वंदना से हुई। इस सत्र में शुभम राज, सच्चिदानंद किरण भागलपुर, कैलाश बिहारी चौधरी, बाबा वैद्यनाथ आदि ने अपने विचार रखे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।