Raids on JDU leader hideouts in Nalanda huge quantity of illegal weapons suspected to be there नालंदा में जेडीयू नेता के ठिकानों पर छापेमारी, भारी मात्रा में अवैध हथियार होने की आशंका, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsRaids on JDU leader hideouts in Nalanda huge quantity of illegal weapons suspected to be there

नालंदा में जेडीयू नेता के ठिकानों पर छापेमारी, भारी मात्रा में अवैध हथियार होने की आशंका

नालंदा जिले में जेडीयू के नेता बाबर मल्लिक और उनके भाई अकबर मल्लिक के ठिकानों पर पुलिस ने मंगलवार को एक साथ छापेमारी की। उनके ठिकानों से भारी मात्रा में हथियारों की बरामदगी की गई है, आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, बिहारशरीफWed, 28 May 2025 03:23 PM
share Share
Follow Us on
नालंदा में जेडीयू नेता के ठिकानों पर छापेमारी, भारी मात्रा में अवैध हथियार होने की आशंका

बिहार थाना क्षेत्र के बैंगानाबाद मोहल्ला में बुधवार को भू-माफिया और जेडीयू नेताओं के ठिकानों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। नालंदा एसपी भारत सोनी के नेतृत्व में यह छापेमारी करीब छह घंटे चली। कार्रवाई में पुलिस ने जेडीयू के पूर्व नेता अकबर मल्लिक और उनके भाई एवं जेडीयू के मौजूदा नेता बाबर मल्लिक के आवासों को खंगाला। दोनों सगे भाई हैं और उन पर आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त होने के गंभीर आरोप हैं। अवैध हथियार होने की आशंका से यह रेड मारी गई।

एसपी भारत सोनी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि अकबर मल्लिक और बाबर मल्लिक के पास अवैध हथियारों का जखीरा मौजूद है। इस सूचना के आधार पर विशेष टीम गठित कर एक साथ दोनों के ठिकानों पर छापेमारी की गई। कार्रवाई में बिहार थाना, लहेरी, सोहसराय तथा सदर डीएसपी की टीमें शामिल रहीं। जांच के दौरान इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है और उन्हें भी कार्रवाई के दायरे में लाया जाएगा।

ये भी पढ़ें:जेडीयू नेता के पेट्रोल पंप पर कर्मी की गोली मारकर हत्या, गन लेकर थाने पहुंच गया

छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में हथियार मिलने की सूचना है, हालांकि पुलिस ने अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। अकबर मल्लिक पूर्व में ठगी, दंगा और आर्म्स एक्ट जैसे मामलों में जेल जा चुका है। इन आपराधिक गतिविधियों के कारण उन्हें जनता दल यूनाइटेड से निष्कासित कर दिया गया था। वहीं बाबर मल्लिक फिलहाल किसी पद पर नहीं हैं, परंतु जेडीयू के सक्रिय सदस्य माने जाते हैं।

ये भी पढ़ें:बिहार में जेडीयू नेता की गोली मारकर हत्या, विधायक पन्ना लाल के भांजे थे कौशल

वहीं जेडीयू प्रवक्ता डॉ. धनंजय देव ने कहा, "बाबर मल्लिक पार्टी में किसी पद पर नहीं हैं, लेकिन वह सक्रिय सदस्य हैं। अकबर मल्लिक को पहले ही पार्टी से निष्कासित किया जा चुका है। हमारी सरकार की नीति स्पष्ट है अपराधी चाहे जितना भी रसूखदार क्यों न हो, नीतीश कुमार की सुशासन सरकार में न निर्दोष फंसता है, न दोषी बचता है।"