RJD MLA left his kurta and reached the assembly in a green T shirt Uproar with posters on reservation कुर्ता छोड़ हरी टी-शर्ट में विधानसभा पहुंचे RJD विधायक, आरक्षण पर पोस्टर लेकर हल्लाबोल, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़RJD MLA left his kurta and reached the assembly in a green T shirt Uproar with posters on reservation

कुर्ता छोड़ हरी टी-शर्ट में विधानसभा पहुंचे RJD विधायक, आरक्षण पर पोस्टर लेकर हल्लाबोल

बिहार विधानसभा में आरजेडी के विधायक आज हरी टी शर्ट पहनकर पहुंचे। इस दौरान बढ़ा हुआ आरक्षण लागू करने की मांग की। तख्तियां लेकर आरजेडी के सदस्यों ने प्रदर्शन किया।

sandeep लाइव हिन्दुस्तानTue, 25 March 2025 11:42 AM
share Share
Follow Us on
कुर्ता छोड़ हरी टी-शर्ट में विधानसभा पहुंचे RJD विधायक, आरक्षण पर पोस्टर लेकर हल्लाबोल

बिहार विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। इस दौरान मंगलवार को आरजेडी के विधायक अलग ही ड्रेस कोड में आए। ज्यादातर विधायक हरी टी-शर्ट पहनकर आए। जिस पर आरक्षण की सीमा को बढ़ाने की मांग समेत कई टैग लाइन लिखी थी। जिसकी जितनी भागीदारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी। बिहार के नए आरक्षण कानून में 9वीं सूची में डालो। दलित-पिछड़ों की हकमारी बंद करो। जैसे तमाम स्लोगन लिखे थे।

तख्तियां लेकर बिहार विधानसभा के द्वार पर विपक्षी पार्टियों को सदस्यों प्रदर्शन किया, और फिर विधानसभा परिसर में मार्च निकाला। इस दौरान राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि इफ्तार में कांग्रेस के कई विधायक आये हैं। उन्होंने दावा किया कि महागठबंधन में आल इज वेल है। महागठबंधन एकजुट है। पीएम 2014 से ही तरह तरह के वादे किये जो जुमला साबित हुआ। जनता सब जानती है। दरअसल ऐसी खबरें थी, कि लालू यादव की इफ्तार पार्टी में कांग्रेस के नेता नहीं पहुंचे हैं। जिसके बाद जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने तंज कसते हुए कहा राजद के साथी ही कन्नी काट गए हैं।

ये भी पढ़ें:लालू जी जो बोलते हैं कभी नहीं करते, सदन में गरजे सम्राट; तेजस्वी को धो दिया
ये भी पढ़ें:बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले होंगे पंचायत उपचुनाव, तैयारी शुरू

विधानसभा में विपक्ष लगातार अपराध, नौकरी और आरक्षण को लेकर नीतीश सरकार पर हमलावर है। आज भी सदन में हंगामे के आसार है। आज सदन की कार्यवाही के दौरान वित्त मंत्रालय के प्रभारी मंत्री सम्राट चौधरी कैग रिपोर्ट पेश करेंगे। आज सदन में सरकार दो बिल पास करवाएगी।