Lalu yadav never does what he says Samrat Chaudhary roared in assembly lashed out at Tejaswi लालू जी जो बोलते हैं कभी नहीं करते, विधानसभा में गरजे सम्राट चौधरी; तेजस्वी को धो दिया, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Lalu yadav never does what he says Samrat Chaudhary roared in assembly lashed out at Tejaswi

लालू जी जो बोलते हैं कभी नहीं करते, विधानसभा में गरजे सम्राट चौधरी; तेजस्वी को धो दिया

  • सदन में सम्राट चौधरी तेजस्वी यादव पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि 1990 से 2005 तक लालू प्रसाद नाच देखते रहे और बिहार का विकास अधूरा रह गया। उन्होंने कहा कि 4 साल की उम्र से घोटाला करने वाले हरिश्चंद्र बनकर प्रवचन दे रहे हैं।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पटनाMon, 24 March 2025 05:07 PM
share Share
Follow Us on
लालू जी जो बोलते हैं कभी नहीं करते, विधानसभा में गरजे सम्राट चौधरी; तेजस्वी को धो दिया

सोमवार को बजट सत्र के दौरान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के बीच जोरदार बहस हुई। नेता प्रतिपक्ष ने सरकार के मंत्रियों की मौजूदगी में बजट के आंकड़ों को बढ़ा चढ़ाकर पेश करने के साथ आरोपों की झड़ी लगी दी। इस पर वित्त मंत्री सह उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने लालू यादव और राबड़ी के कार्यकाल के दौरान विकास के आंकड़ों का हवाला देकर धो दिया। सदन में सरकार की ओर से उत्तर देते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू यादव और राबड़ी देवी से जो खटारा बिहार मिला था उसे नीतीश कुमार विकास की राह पर आगे बढ़ा कर मर्सीडीज बना दिया। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव अपने पिता के पाप से कभी उबर नहीं पाएंगे। सम्राट चौधरी के वक्तव्य के बीच हंगामा करते राजद के विधायक वाक आउट कर गए।

सिंहगर्जना के अंदाज में बोलते हुए सम्राट चौधरी ने कहा का लालू यादव जो कहते हैं वह कभी नहीं करते हैं। लालू यादव कहते थे कि रानी के पेट से राजा पैदा नहीं होगा। लेकिन देख लीजिए कि रानी, भी आई, राजकुमार भी आए और राजकुमारी भी आई। कोई नहीं रोक पाया। यही है लालू जी की विचारधारा। इससे पहले तेजस्वी यादव ने दावा किया था कि 2025 में बिहार की जनता एनडीए को आउट कर देगी।

ये भी पढ़ें:सवाल इमरती तो जवाब जलेबी ही होगा, तेजस्वी को विजय चौधरी ने लपेटा

इस पर पलटवार करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि आपको 2005 में हराया, 2010 में हराया और 2014 में चार सीटों पर समेट कर रख दिया और आगे भी 2025 में हराएंगे। 2010 में जब लालू जी का पूरा परिवार हार गया उस समय भी सम्राट चौधरी जीत कर आया था। सम्राट चौधरी ने तेजस्वी का नाम लिए बगैर कहा कि जो व्यक्ति 4 साल की उम्र से घोटाला कर रहा है वह आज हम लोगों को राजा हरिश्चंद्र बनकर ज्ञान दे रहा है। हालांकि, बीच में खड़े होने खोकर तेजस्वी यादव ने पूछा कि 4 साल की उम्र से घोटाला कर रहे हैं और आज 36 साल हो गए तो 32 सालों में सरकार ने हमारे खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की।

ये भी पढ़ें:4 साल की उम्र से घोटाला कर रहे, वो अब प्रवचन दे रहा; तेजस्वी पर सम्राट का हमला

उन्होंने कहा कि मैंने लालू जी के साथ भी काम किया। वहां कोई विचारधारा नहीं थी। कभी विकास पर चर्चा नहीं होती थी। लेकिन नीतीश कुमार रात में भी कहते रहते हैं कि अमुक काम के फाइल को देखते रहिएगा। अपराध नियंत्रण पर बात करते हैं। अपराधियों को अब नहीं छोड़ा जाएग। अब अपराधी कट्टा दिखाएगा तो पुलिस उसे गोली मार देगी।

ये भी पढ़ें:वेतन का पैसा नहीं और पीट रहे समृद्धि का डंका,तेजस्वी ने बजट बढ़ाने पर उठाया सवाल

सम्राट चौधरी ने कहा कि 1990 से लेकर 2005 तक लालू जी सिर्फ लौंडा का नाच देखते रह गए और बिहार का विकास अधूरा रह गया। जब नीतीश कुमार की सरकार आई तो जनता के हित के काम शुरू हुए। कहा कि मैं लालू यादव के अत्याचार की वजह से राजनीति में आया। गांधी मैदान में उनसे माफी मंगवाने का काम भी किया और ढाई लाख रुपया मेरे परिवार को देना भी पड़ा। आगे भी हम लालू प्रसाद को झुकाने का काम करते रहेंगे। हमसे जितना लडि़एगा उतना लड़ेंगे।

ये भी पढ़ें:लौंडा नाच बिहार की संस्कृति, आप भी ताली बजाते थे; तेजस्वी का सम्राट चौधरी पर तंज

इससे पहले लालू-राबड़ी के कार्यकाल पर कटाक्ष करते हुए उपमुख्यमत्री ने कहा कि 2001 में बजट की राशि का मात्र 23 परसेंट खर्च किया जाता था जबकि हम लोगों ने 98 प्रतिशत तक खर्च कर दिया। 1925 में पीएमसीएच की स्थापना हुई, डीएमसीएच दरभंगा 1946 में बना, एनएमसीएच 1970 में बना, जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज 1979 में बना, एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर 1979 में बना। लेकिन बिहार में 1979 के बाद 2005 तक बिहार में एक भी मेडिकल कॉलेज नहीं बना। यही तो कहना है कि 1990 से लेकर 2005 तक बिहार में कुछ नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि जब 2005 में नीतीश कुमार सत्ता में आए तो कई मेडिकल कॉलेज खोले गए। 2008 में बेतिया में, 2016 में पावापुरी में मेडिकल कॉलेज, 2011 में आईजीआईएमएस पटना को मेडिकल कॉलेज के दर्जा दिलाया। 2019 में पूर्णिया में और 2020 में मधेपुरा में मेडिकल कॉलेज खुला।