बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले होंगे पंचायत उपचुनाव, वोटर लिस्ट का काम हो रहा शुरू
बिहार विधानसभा चुनाव (2025) से पहले राज्य में पंचायत उपचुनाव हो जा रहे हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। सोमवार से वोटर लिस्ट का काम भी शुरू हो जाएगा। मई महीने में पंचायत उपचुनाव कराए जा सकते हैं।

बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव से पहले पंचायत उपचुनाव कराए जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। साल 2021 में हुए पंचायत चुनाव के बाद रिक्त पड़े पदों के लिए मतदान कराया जाएगा। आयोग ने प्रक्रिया शुरू करने का आदेश सभी डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी को दिया है। इसके तहत पहले चरण में मतदाता सूची (वोटर लिस्ट) तैयार करने का आदेश दिया गया है। बिहार में कुल 1672 पदों के लिए पंचायत उपचुनाव होना है, जिसमें मुजफ्फरपुर में दो मुखिया समेत कुल 73 पदों पर मतदान होगा।
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव मुकेश कुमार सिन्हा ने पंचायत उपचुनाव के लिए मतदाता सूची तैयार करने के आदेश जारी किए हैं। इसके तहत सभी जिलों को 25 मार्च से उपचुनाव के लिए मतदाता सूची निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर देनी है और 14 मई को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर लेना है। इसी बीच आयोग उपचुनाव की तारीख की भी घोषणा कर देगा।ऱ
आयोग के निर्देश दिया है कि सभी जिलों में एक जनवरी 2025 को आधार मानकर वोटर लिस्ट तैयार की जाएगी। इसके तहत 25 मार्च से 2 अप्रैल के बीच मतदाता सूची का विखंडण वार्डवार कर लेना है। वहीं 3 से 8 अप्रैल के बीच मतदाता सूची की सॉफ्ट कॉपी तैयार की जाएगी और 9 अप्रैल से 15 अप्रैल तक प्रारुप का प्रकाशन कर सार्वजनिक कर दिया जाएगा। 16 अप्रैल से 29 अप्रैल के बीच इस पर लोगों से दावा आपत्ति ली जाएगी और 21 अप्रैल से 8 मई तक दावा आपत्ति का निष्पादन कर लिया जाएगा। आदेश के अनुसार सूबे के सभी जिलों में 14 मई को पंचायत उपचुनाव के लिए वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन कर लिया जाएगा, जिसके आधार पर उपचुनाव कराया जाएगा।
56 मुखिया के पदों पर होगा उपचुनाव
राज्य निर्वाचन आयेाग ने पंचायत के रिक्त पदों की जो सूची जारी की है, उसके अनुसार राज्य में कुल 1672 पदों के लिए उपचुनाव कराया जाएगा। इसमें जिला परिषद सदस्य के पांच, मुखिया के 56, ग्राम कचहरी पंच के 47, पंचायत समिति सदस्य के 45, ग्राम पंचायत सदस्य के 496 व ग्राम कचहरी पंच के 1023 पदों के लिए उपचुनाव होना है। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद संभावना जताई जा रही है कि पंचायत उपचुनाव मई 2025 में ही हो सकता है। हालांकि, इस संबंध में आयोग का निर्देश आना अभी बाकी है। संभावित विधानसभा चुनाव से पहले इस पंचायत उपचुनाव को बेहद महत्वूपर्ण माना जा रहा है। बता दें कि इस साल अक्टूबर-नवंबर महीने में बिहार विधानसभा का चुनाव भी होना है।