RJD Sunil Singh angry over recounting in Biscomaun elections says conspiracy like Chandigarh Mayor Kand बिस्कोमान चुनाव में रिकाउंटिंग से भड़के सुनील सिंह, बोले- चंडीगढ़ मेयर कांड जैसी साजिश, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़RJD Sunil Singh angry over recounting in Biscomaun elections says conspiracy like Chandigarh Mayor Kand

बिस्कोमान चुनाव में रिकाउंटिंग से भड़के सुनील सिंह, बोले- चंडीगढ़ मेयर कांड जैसी साजिश

आरजेडी के पूर्व एमएलसी सुनील कुमार सिंह ने बिस्कोमान चुनाव में रिकाउंटिंग यानी दोबारा मतगणना कराए जाने पर आपत्ति जताई और कहा कि बिहार में चंडीगढ़ मेयर चुनाव की तरह साजिश की जा रही है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाThu, 30 Jan 2025 05:04 PM
share Share
Follow Us on
बिस्कोमान चुनाव में रिकाउंटिंग से भड़के सुनील सिंह, बोले- चंडीगढ़ मेयर कांड जैसी साजिश

बिहार स्टेट कॉओपरेटिव मार्केटिंग यूनियन लिमिडेट (बिस्कोमान) के चुनाव में पुनर्मतगणना पर पूर्व चेयरमैन और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता सुनील कुमार सिंह भड़क गए हैं। उन्होंने इसे बिहार में चंडीगढ़ मेयर कांड को दोहराने की साजिश करार दिया है। सुनील सिंह ने गुरुवार को पटना में मीडिया से बातचीत में कहा कि बिस्कोमान के चुनाव में फिर से काउंटिंग कराकर तीन सीटें हासिल करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर पुनर्मतगणना से फैसला पलटा गया, तो यह सुनिश्चित हो जाएगा कि इसमें फेरबदल किया गया है। इस मुद्दे पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी आंदोलन की चेतावनी दे दी है।

आरजेडी के पूर्व एमएलसी एवं बिस्कोमान के चेयरमैन रह चुके सुनील कुमार सिंह ने गुरुवार को दावा किया कि उनके पास सभी की वीडियो रिकॉर्डिंग है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय सहकारी निर्वाचन प्राधिकार के अधिकारियों की निगरानी में और पटना डीएम द्वारा चुनाव कराया गया है, इन्हें मतगणना में हेरफेर होने पर अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने प्राधिकार पर केंद्र और राज्य सरकार के हित में काम करने का भी आरोप लगाया।

ये भी पढ़ें:बिस्कोमान के चुनाव में सबसे अधिक मतों से जीते डॉ. जीतेन्द्र

दूसरी ओर, बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी पटना के डीएम चंद्रशेखर से बात की। उन्होंने बिस्कोमान चुनाव की रिकाउंटिंग पर आपत्ति जताई। तेजस्वी ने कहा कि अगर मतगणना में कोई गड़बड़ी की जाएगी तो पटना ही नहीं, बल्कि पूरे बिहार में आंदोलन होगा।

बता दें कि 24 जनवरी को बिस्कोमान मंडल के चुनाव हुए थे। इसके बाद कुछ प्रत्याशियों ने मतगणना में गड़बड़ी का आरोप ल गाते हुए चुनाव प्राधिकार को शिकायत की थी। अब प्राधिकार ने दोबारा 1 फरवरी को कुछ पदों पर मतगणना कराने का फैसला लिया है। इस पर सुनील सिंह का खेमा आपत्ति जता रहा है।