Ruckus over donations in Patna Shopkeeper threw acid 2 people burnt angry mob thrashed jeweler burnt scooty पटना में चंदे पर बवाल; दुकानदार ने फेंका तेजाब, 2 लोग झुलसे, गुस्साई भीड़ ने ज्वेलर को धुना, स्कूटी फूंकी, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Ruckus over donations in Patna Shopkeeper threw acid 2 people burnt angry mob thrashed jeweler burnt scooty

पटना में चंदे पर बवाल; दुकानदार ने फेंका तेजाब, 2 लोग झुलसे, गुस्साई भीड़ ने ज्वेलर को धुना, स्कूटी फूंकी

पटना में चंदे को लेकर हुए बवाल में गुस्साई भीड़ ने ज्वेलर को धुन दिया। आरोप है कि कहासुनी पर दुकानदार ने एसिड फेंक दिया था। जिसमें दो लोग मामूली रूप से झुलस गए थे। पुलिस ने इस मामले में आरोपी दुकानदार को हिरासत में ले लिया है।

sandeep हिन्दुस्तान, पटनाFri, 11 Oct 2024 09:55 PM
share Share
Follow Us on
पटना में चंदे पर बवाल; दुकानदार ने फेंका तेजाब, 2 लोग झुलसे, गुस्साई भीड़ ने ज्वेलर को धुना, स्कूटी फूंकी

राजधानी पटना में दुर्गा पूजा के चंदे को लेकर हुए विवाद में बड़ा बवाल खड़ा हो गया। दरअसल खाजेकलां थाना क्षेत्र के लोदीकटरा इलाके में आभूषण दुकानदार की चंदा मांगने वाले युवकों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। लोगों का आरोप है कि दुकानदार ने तेजाब फेंक दिया। जिसमें अमन नाम का एक किशोर और रास्ते से गुजर रहीं दो महिलाएं चपेट में आई गई। जिन पर एसिड के छींटे पड़ गए।

घटना से गुस्साए लोगों ने दुकानदार की जमकर पिटाई कर दी। और फिर उसकी स्कूटी में आग लगा दी। मौके पर पहुंच पुलिस ने किसी तरह आरोपी को भीड़ से बचाकर हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने दुकान के बाहर गिरे केमिकल का नमूना जांच के लिए जमा कर लिया है। और मामले की जांच में जुटी है। इस घटना से पूरे बाजार में हड़कंप मच गया है।