Bihar Education Department Distributes Appointment Letters to 210 School Teachers सिमरी बख्तियारपुर में शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण, 210 शिक्षकों को मिल रहा योगदान पत्र, Saharsa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsBihar Education Department Distributes Appointment Letters to 210 School Teachers

सिमरी बख्तियारपुर में शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण, 210 शिक्षकों को मिल रहा योगदान पत्र

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा अनुशंसित 210 विद्यालय शिक्षकों को सिमरी बख्तियारपुर में नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। यह कार्यक्रम टेन प्लस टू उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित किया गया। प्रखंड शिक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाThu, 15 May 2025 03:36 AM
share Share
Follow Us on
सिमरी बख्तियारपुर में शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण, 210 शिक्षकों को मिल रहा योगदान पत्र

सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा तीसरे चरण के अंतर्गत अनुशंसित विद्यालय शिक्षकों को सिमरी बख्तियारपुर में बुधवार को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। यह कार्यक्रम सिमरी बख्तियारपुर टेन प्लस टू उच्च विद्यालय के मैदान में शिक्षा विभाग के तत्वावधान में आयोजित किया गया। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी केशव कुमार ने जानकारी दी कि इस नियुक्ति शिविर में कुल 210 शिक्षकों को पदस्थापन एवं योगदान पत्र दिए गए हैं। इसमें कक्षा 1 से 5 के लिए सामान्य विषय के 82 और उर्दू विषय के 17 शिक्षक, कक्षा 6 से 8 के लिए 28, कक्षा 9 से 10 के लिए 32 तथा कक्षा 11 से 12 के लिए 51 शिक्षक शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि इन सभी शिक्षकों को 15 से 31 मई तक आवंटित विद्यालयों में योगदान देने का निर्देश दिया गया है। कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु बीआरसी, सिमरी बख्तियारपुर के विशेष टीम का गठन किया गया था, जो नियुक्ति पत्र वितरण प्रक्रिया को व्यवस्थित रूप से संपन्न करा रही है।कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के अधिकारी तुषार देव, राजेश सिंह, मो. अकबर आलम, सुदर्शन गुप्ता, प्रभास कुमार चंदन, कासिम आलम, संजय मेहता, हरे कृष्ण कुमार, गोविंद चौधरी, सौरभ कुमार, पिंटू रजक एवं चंदन कुमार ने सक्रिय भूमिका निभाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।