पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण अभियान में लाएं तेजी
सहरसा में जिलाधिकारी वैभव चौधरी की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति की बैठक हुई। बैठक में ठोस कचरा संग्रहण, कोसी नदी के प्रदूषण मुक्ति, स्नान घाट निर्माण, सामुदायिक शौचालय और एकल उपयोग प्लास्टिक प्रतिबंध...

सहरसा, नगर संवाददाता। जिलाधिकारी वैभव चौधरी की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति की बैठक का आयोजन किया गया।नगर आयुक्त ने अवगत कराया कि ठोस कचरा संग्रहण के लिए जिलान्तर्गत विभिन्न मार्गों में गाड़ियां भेजी जा रही है। जिसके माध्यम से संग्रहण कार्य को निष्पादित किया जा रहा है। बुडको से प्रशासनिक स्वीकृति भी प्राप्त है। समीक्षा के क्रम में कोसी नदी के प्रदूषण मुक्ति के लिए सभी संबंधित विभागों विभागीय स्तर पर प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका की अपेक्षा की गई । कोसी नदी किनारे विकास के संबंध में विचार-विमर्श के दौरान कारू खिरहरि मंदिर के समीप स्नान घाट निर्माण तथा सामुदायिक शौचालय निर्माण, शुद्ध पेयजल के लिए आवश्यक संरचना पर बल दिया गया। इसके लिए आवश्यक कारवाई करने का निर्देश पीएचईडी कार्यपालक को दिया गया। जैव चिकित्सा अवशिष्ट के निपटान के लिए असैनिक शल्य चिकित्सक को आवश्यक कारवाई का निदेश दिया गया। वन एवं पर्यावरण कार्यालय, को पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से जारी पौधारोपन अभियान में और तेजी लाने का निदेश दिया गया । बैठक में आद्र भूमि को चिन्हित करने का कार्य अविलंब पूर्ण करने का निदेश दिया गया।बैठक में एकल उपयोग प्लास्टिक प्रतिबंध के अनुपालन के दिशा में किये जा रहे कारवाई की गहन समीक्षा की गई। सभी नगर निकाय क्षेत्रों को एकल उपयोग प्लास्टिक प्रतिबंध के अनुपालन निमित जारी अभियान में तेजी लाने का निदेश दिया गया। बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी, नगर आयुक्त, जिला कृषि पदाधिकारी, नगर निकाय क्षेत्रों के कार्यपालक पदाधिकारी सहित अन्य थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।