Lightning Strikes Chachari Bridge in Kosi Region Damaging Structure दह बाजार स्थित चचरी पुल पर गिरा आकाशीय बिजली, क्षतिग्रस्त, Saharsa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsLightning Strikes Chachari Bridge in Kosi Region Damaging Structure

दह बाजार स्थित चचरी पुल पर गिरा आकाशीय बिजली, क्षतिग्रस्त

कोसी तटबंध के अंदर फरकिया दियारा में मूसलाधार बारिश के दौरान चचरी पुल पर ठनका गिरने से पुल का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना के समय पुल से आवाजाही बंद थी, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। दुकानदारों...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाThu, 10 April 2025 04:31 AM
share Share
Follow Us on
दह बाजार स्थित चचरी पुल पर गिरा आकाशीय बिजली, क्षतिग्रस्त

सलखुआ, संवाद सूत्र। कोसी तटबंध के अंदर फरकिया दियारा में मूसलाधार बारिश के साथ जोड़दार तड़का तड़कने के बीच कनरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कठडूमर पंचायत के दह बाजार स्थित चचरी पुल पर करीब एक बजे दोपहर को ठनका गिरने से चचरी पुल की एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि उस वक्त पुल से आवागमन करने वाले लोगों की आवाजाही बंद थी। जिसके कारण एक बड़ी हादसा होते-होते टल गया। पुल मालिक ने बताया कि बारिश और जोड़दार ठनका गिरने से पुल की दक्षिणी भाग की हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। उन्होंने बताया कि ठनका की आवाज इतनी जोरदार थी कि पुल के किनारे स्थित दुकानदार सन्न रह गए। बाजार में मौजूद दुकानदार डॉ कुंदन कुमार ने कहा कि उस वक्त हमलोग चाय दुकान पर चाय पी रहे थे, तभी इसी बीच बिजली की तेज चमक के साथ चचरी पुल पर ठनका जा गिरा जिसका असर बगल वाले चाय दुकान की पिछला चदरा टाट पर भी हुआ है। ठनका गिरने की आवाज से बाजार में अफरा-तफरी का माहौल कुछ समय के लिए हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।