खरीद बिक्री के उद्देश्य से घर में छिपाकर रखा था हथियार
सहरसा में सोनवर्षा राज थाना ने अवैध आग्नेयास्त्र और कारतूस की बड़ी मात्रा बरामद की है। एसपी के निर्देश पर जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। पुलिस ने बताया कि हथियार खरीद बिक्री के उद्देश्य से एक...

सहरसा, नगर संवाददाता । सोनवर्षा राज थाना द्वारा सक्रिय पुलिसिंग के तहत कारबाइन सहित भारी मात्रा में अवैध आग्नेयास्त्र एवं कारतुस की बरामदगी में सफलता हासिल किया है।कारबाइन सहित अन्य कई हथियार व कारतूस बरामदगी मामले में गहन जांच-पड़ताल के लिए एसपी के निर्देशन में एक एसआईटी का गठन किया गया है। जो यह पता लगाएगी की हथियार किसका था, किस कारण हथियार घर में रखा हुआ था। किसी समझौते को लेकर पंचायत चल रही थी। चर्चा यह भी यह की लगमा गांव में अभी भी लोगों के पास कारबाइन, एके 47 सहित अन्य कई हथियार हैं।फिलहाल पुलिस द्वारा बताया गया कि हथियार खरीद बिक्री के उद्देश्य से रखा गया था। इधर कई हथियार बरामदगी को लेकर सहरसा एसपी हिमांशु गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बताया की नौ अप्रैल को सोनवर्षा राज थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की लगमा में कुछ अपराधकर्मियों के द्वारा खरीद-बिकी के उद्देश्य से भारी मात्रा में अवैध आग्नेयास्त्र एवं कारतुस एक बंद घर में छुपा कर रखा गया है।जिसके बाद सूचना के सत्यापन एवं हथियार की बरामदगी के लिए सोनवर्षा राज थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के साथ छापामारी के लिए बंद घर के आस-पास पहुंचे।जहां घर में बाहर से ताला बंद था। जिसकी तलाशी सोनवर्षा राज थानाध्यक्ष के द्वारा प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी की उपस्थिति में ली गई। घर के किचेन में रखे एक लाल रंग के बैग की तालाशी लेने पर एक कारबाइन , चार देसी कट्टा, नौ मैगजीन एवं 34 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। जप्त सभी हथियार का विधिवत जप्ती सुची बनाया गया।एसपी ने बताया कि बरामद हथियार के स्वामित्व के संबंध में पता लगाने के लिए एक एसआईटी का गठन किया गया है। एसआईटी का मुख्य उद्देश्य अवैध हथियार के मालिक का पता लगाना है। इसके अलावा हथियार का फॉरवर्ड एवं बैकवर्ड लिंक का पता लगाना एवं इससे संबंधित सभी संलिप्त पराधकर्मियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करना है।गठित टीम में सिमरीबख्तियारपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार ठाकुर, सोनवर्षा राज थानाध्यक्ष अविनाश कुमार, पुअनि आकांक्षा कुमारी, हरेश सिंह, परिपुअनि राकेश कुमार शर्मा सहित अन्य मौजूद थे।पुलिस ने मामले में दो नामजद सहित दो अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया गया है। जिसके खिलाफ छापेमारी की जा रही है। पुलिस को सूचना मिली थी कि हथियार खरीद बिक्री के उद्देश्य से एक व्यक्ति के घर में छिपाकर रखा हुआ था। जिसे गायब कर दिया गया। इसी को लेकर दो पक्षों में बातचीत चल रहा था। जिसकी भनक पुलिस को लग गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।