Shooting Incident During Religious Ceremony in Simri Bakhtiyarpur युवक पर चलायी गोली, बाल बाल बचा, Saharsa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsShooting Incident During Religious Ceremony in Simri Bakhtiyarpur

युवक पर चलायी गोली, बाल बाल बचा

बख्तियारपुर के तुर्की गांव में रविवार को मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के दौरान एक युवक पर गोलीबारी की गई। पीड़ित हरिकृष्ण ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। घटना के समय वह पूजा स्थल पर मौजूद था, जब आरोपी ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाTue, 1 April 2025 03:24 AM
share Share
Follow Us on
युवक पर चलायी गोली, बाल बाल बचा

सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। बख्तियारपुर थाना के तुर्की गांव में रविवार को मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने गए युवक के ऊपर गोलीबारी किया है। हालांकि घटना में युवक बाल बाल बचा। पीड़ित युवक गणेशी सिंह के पुत्र हरिकृष्ण ने बख्तियारपुर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग किया है। थाना में दिए आवेदन में कहा रविवार को गांव वार्ड नंबर 01 में बजरंगबली मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा हो रहा था। जहां ग्रामीण के साथ मौजूद थे। इसी दौरान प्रकाश सिंह, उनकी पत्नी रंजन देवी, उनके दोनों पुत्र मधुकेश कुमार, रविन्द्र कुमार गालीगलोज करते हुए पूजा स्थल पर पहुंच गया एवं मुझे भाग जाने को बोला। मेरे कहने पर कि यह सार्वजनिक मंदिर है यहां कोईभी आ जा सकताहै तो सभी मिलकर मारने लगे। इसी दौरान रविन्द्र के द्वारा घर से लाए रायफल से मधुकेश ने मेरे ऊपर गोली चला दिया। झुक जाने से मुझे नहीं लगी। उसने कार्रवाई कीमांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।