Special Camp in Mahadalit Tole Officials Inspect for April 14 Event पटोरी में लगनेवाले विशेष शिविर को लेकर निरीक्षण, Saharsa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsSpecial Camp in Mahadalit Tole Officials Inspect for April 14 Event

पटोरी में लगनेवाले विशेष शिविर को लेकर निरीक्षण

पटोरी पंचायत के वार्ड नं. 5 स्थित महादलित टोले में 14 अप्रैल को विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने निरीक्षण किया और निर्देश दिए। शिविर में लाभुकों को प्रमाण पत्र वितरित...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाSat, 12 April 2025 03:20 AM
share Share
Follow Us on
पटोरी में लगनेवाले विशेष शिविर को लेकर निरीक्षण

सत्तर कटैया। एक संवाददाता। पटोरी पंचायत के वार्ड नं. 5 अवस्थित महादलित टोले में 14 अप्रेल को लगने वाले विशेष शिविर को लेकर विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों ने निरीक्षण किया। शुक्रवार को आईसीडीएस डीपीओ पुष्पा कुमारी, बीडीओ रोहित कुमार साह, सीओ शिखा सिंह एवं सीडीपीओ अवन्तिका कुमारी सहित अन्य पदाधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर जानकारी ली। निरीक्षण के बाद संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बताया जाता है कि पटोरी महादलित टोले में 14 अप्रैल को विशेष शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें डीएम सहित जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगें। शिविर में पूर्व से प्राप्त आवेदन के आलोक में निर्गत प्रमाण पत्रों को लाभुकों के बीच वितरण किया जायेगा तथा शेष छुटे योग्य लाभुकों से सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में आवेदन प्राप्त किया जायेगा। प्राप्त आवेदन को शिविर में ही यथासंभव निष्पादन करने की बात बताई गई। बीडीओ ने बताया कि सभी विभागों के पदाधिकारियों को ससमय शिविर में उपस्थित रहने का निर्देश वरीय अधिकारियों के द्वारा दी गई है। शिविर को लेकर पटोरी में प्रचार प्रसार किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।