Upcoming Assembly Elections in Katihar Over 2 2 Million Voters and 2166 Polling Stations विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटा प्रशासन., Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsUpcoming Assembly Elections in Katihar Over 2 2 Million Voters and 2166 Polling Stations

विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटा प्रशासन.

कटिहार जिले में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है। यहां कुल 2166 मतदान केंद्रों पर 22 लाख 15 हजार 180 मतदाता मतदान करेंगे। बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 356 मतदान केंद्र हैं, जबकि...

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारSat, 26 April 2025 02:45 AM
share Share
Follow Us on
विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटा प्रशासन.

कटिहार। जिले में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक कवायद शुरू है। इस बार जिले के कुल 2166 मतदान केंद्रों पर 22 लाख 15 हजार 180 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिला नर्विाचन कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में सबसे अधिक 356 मतदान केंद्र बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र में हैं। वहीं सबसे कम 287 मतदान केंद्र कदवा विधानसभा क्षेत्र में हैं। अन्य विधानसभा क्षेत्रों की बात करें तो कटिहार में 294, प्राणपुर में 332, मनिहारी में 308, बरारी में 288 तथा कोढ़ा में 301 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। यह सभी केंद्र मतदाताओं की संख्या और भौगोलिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए तय किए गए हैं। मतदाताओं के आधार पर बूथ का वर्गीकरण

जिला उपनर्विाचन पदाधिकारी पवन कुमार ने बताया कि जिले में मतदाताओं की संख्या के आधार पर मतदान केंद्रों का वर्गीकरण भी किया गया है। 301 से लेकर 1150 मतदाताओं वाले केंद्रों की संख्या सबसे अधिक 1350 है। वहीं, 1101 से 1200 मतदाताओं वाले केंद्रों की संख्या 241 है। इसके अलावा 1201-1300 वोटर वाले 225 केंद्र, 1301-1400 वाले 173 केंद्र, 1401-1500 वाले 130 केंद्र और 1501-1600 वोटर वाले 42 मतदान केंद्र हैं।

कुल मतदाता : 22,15,180

पुरुष मतदाता : 11,49,433

महिला मतदाता : 10,65,703

अन्य मतदाता : 44

विधानसभा क्षेत्रवार मतदाता विवरण:

कटिहार : 2,86,445 (पुरुष-1,47,463, महिला-1,38,980, अन्य-2)

कदवा : 3,02,512 (पुरुष-1,56,817, महिला-1,45,692, अन्य-3)

बलरामपुर : 3,68,495 (पुरुष-1,91,590, महिला-1,76,904, अन्य-1)

प्राणपुर : 3,30,796 (पुरुष-1,72,432, महिला-1,58,359, अन्य-5)

मनिहारी : 3,15,307 (पुरुष-1,65,438, महिला-1,49,853, अन्य-16)

बरारी : 2,96,625 (पुरुष-1,55,170, महिला-1,41,448, अन्य-7)

कोढ़ा : 3,15,000 (पुरुष-1,60,523, महिला-1,54,467, अन्य-10)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।