Protests Erupt in Tehargach Against Pahalgam Attack Candle March Against Terrorism पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ आक्रोश प्रदर्शन, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsProtests Erupt in Tehargach Against Pahalgam Attack Candle March Against Terrorism

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ आक्रोश प्रदर्शन

टेढ़ागाछ के फुलबरिया बाजार में पहलगाम हमले के खिलाफ लोगों ने आक्रोश प्रदर्शन किया। कैंडल मार्च में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ जोरदार नारेबाजी...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजSat, 26 April 2025 02:43 AM
share Share
Follow Us on
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ आक्रोश प्रदर्शन

टेढ़ागाछ, एक संवाददाता। टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र स्थित मुख्य बाजार फुलबरिया में पहलगाम हमले के विरोध में जन प्रतिनिधियों, समाजसेवियों एवं स्थानीय लोगों ने आक्रोश प्रदर्शन किया। लोगों ने कैंडल मार्च के जरिए पहलगाम में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए पाकिस्तान एवं आतंकवाद के खिलाफ पुरजोर विरोध प्रदर्शन किया। कैंडल मार्च दुर्गा मंदिर फुलबरिया के समीप से निकलकर बाजार के विभिन्न इलाकों तक किया गया। विरोध प्रदर्शन में मुखिया अबु बकर, सरपंच नौशाद आलम, समाजसेवी चंद्रमोहन तिवारी, विकास कुमार साह, राहुल पाठक, भवेश शर्मा, शुभम तिवारी, तेज प्रताप पोद्दार,अविनाश कुमार साह, विशाल कुमार साह,नौशाद आलम, रवि कुमार, करण कुमार, मीनू कुमार, जाहिद अंसारी, बंटी कुमार, अभय कुमार, प्रभु कुमार, बद्री ठाकुर आदि शामिल रहे। इस दौरान समाजसेवी चंद्रमोहन तिवारी ने आतंकवादियों के द्वारा किए गए कायरतापूर्ण कार्य को मानव समाज के लिए कलंक बताया। सभी लोगों ने आतंकी घटना की निंदा करते हुए पाकिस्तान को आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले देश बताया व कहा कि समूचे विश्व के लिए खतरा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।