Enhanced Security Measures in Kishanganj After Terror Incident in Pahalgam सीमावर्ती क्षेत्रों में ऐहतियातन चलाया जा रहा है सघन जांच अभियान, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsEnhanced Security Measures in Kishanganj After Terror Incident in Pahalgam

सीमावर्ती क्षेत्रों में ऐहतियातन चलाया जा रहा है सघन जांच अभियान

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हालिया आतंकी घटना के बाद किशनगंज जिले में सुरक्षा उपायों को बढ़ा दिया गया है। सीमावर्ती क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाई जा रही है और चेकिंग अभियान जारी है। एसपी सागर कुमार ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजSat, 26 April 2025 02:45 AM
share Share
Follow Us on
सीमावर्ती क्षेत्रों में ऐहतियातन चलाया जा रहा है सघन जांच अभियान

किशनगंज, संवाददाता। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई हालिया आतंकी घटना के मद्देनज़र जिले में सुरक्षा उपायों को बढ़ा दिया गया है। पिछले तीन दिनों से जिले में लगातार सतर्कता बरती जा रही है। विशेष रूप से सीमावर्ती क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाते हुए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। नेपाल सीमा से लगे इलाकों में लगातार चेकिंग अभियान जारी है। एसपी सागर कुमार ने भी थानाध्यक्षों को विशेष रूप से निर्देशित किया है। इसके तहत थानाध्यक्षों को विशेष निर्देश दिए गए हैं कि वे इन स्थानों पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सतर्क रहें। वही भारत नेपाल सीमा क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों की रोकथाम के लिए, हर आने-जाने वाले व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही है। घटना के बाद पूरे बॉर्डर की पगडंडियों पर पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। डॉग स्क्वाड के खोजी कुत्ते विशेष जांच अभियान में शामिल हैं। स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां आपसी समन्वय से स्थिति पर नजर रख रही हैं। सीमावर्ती इलाके में चेक पोस्ट में सभी सामान की स्कैनिंग की जा रही है। एक्स-रे मशीनों और डॉग स्क्वाड की मदद से सामान की छानबीन की जा रही है। वहीं थाना क्षेत्रों में वाहन जांच अभियान भी चलाया जा रहा है। एसपी सागर कुमार स्वयं सीमावर्ती थानों के पुलिस अधिकारी के संपर्क में है। इसे लेकर एसपी ने एसडीपीओ वन गौतम कुमार व एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए सीमा की गतिविधि पर नजर रखने का भी निर्देश दिया है। तीनों सर्किल के सर्किल इंस्पेक्टर को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।