हरदोई में किशोर जर्दा फैक्ट्री में जीएसटी टीम ने डाला डेरा, जांच शुरू
Hardoi News - हरदोई ,संवाददाता। शहर में नघेटा रोड स्थित किशोर जर्दा फैक्ट्री में जीएसटी टीम ने

हरदोई ,संवाददाता। शहर में नघेटा रोड स्थित किशोर जर्दा फैक्ट्री में जीएसटी टीम ने डेरा डाल रखा है। हालांकि इस मामले में अभी कोई भी प्रशासनिक अधिकारी कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं। यह जरूर मान रहे हैं कि जीएसटी टीम जांच कर रही है।
कोतवाली शहर क्षेत्र के नघेटा रोड स्थित किशोर जर्दा फैक्ट्री कई सालों से संचालित हो रही है। यहां पर शुक्रवार की देर रात में जीएसटी टीम दाखिल हुई। इसके बाद से जांच शुरू हो गई है। किस मामले को लेकर जांच हो रही है यह तो अभी पता नहीं चल सका है लेकिन बताया जा रहा है कि वाणिज्य कर स्पेशल टीम ने छापा मारा है। इससे पहले भी मार्च 2022 में छापा पड़ा हुआ था। जिसमें टैक्स चोरी का आरोप लगा था। कोतवाली पुलिस भी टीम के साथ मौके पर गई थी। लखनऊ की स्पेशल जीएसटी टीम होने की चर्चा है । शहर कोतवाल संजय त्यागी ने बताया कि छापेमारी चल रही है। जांच पूरी होने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।