जागरूकता से होगा मलेरिया का सफाया : सीएमओ
Maharajganj News - विश्व मलेरिया दिवस पर सीएमओ कार्यालय में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। डॉ. श्रीकांत शुक्ला ने मलेरिया के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई और मच्छरों के लार्वा को...
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। विश्व मलेरिया दिवस पर सीएमओ कार्यालय सभागार में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला ने कहा कि जागरूकता के हथियार से मलेरिया का सफाया किया जा सकता है। इसके लिए जन समुदाय को भी जागरूक करना पड़ेगा। साफ सफाई पर विशेष ध्यान देना होगा। मच्छरों के साथ लार्वा को भी नष्ट करने के लिए सजग रहना पड़ेगा।
कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने जो नारा दिया है कि हर रविवार मच्छर पर वार, लार्वा पर प्रहार उसे जन जन को अमल में लाना होगा। मलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम में समुदाय की भागीदारी अपेक्षित है। डिप्टी सीएमओ डॉ. केपी सिंह ने कहा कि मलेरिया रोग उन्मूलन के लिए ग्राम स्तर पर आवश्यक प्रचार प्रसार एवं संवेदीकरण की गतिविधियाँ आयोजित करनी होगी। मलेरिया से बचाव एवं रोकथाम के लिए व्यापक स्तर विभागीय गतिविधियां आयोजित करें। इस काम में अन्तर्विभागीय सहयोग भी लिया जाएं। संगोष्ठी में एसीएमओ डॉ. नवनाथ प्रसाद, डिप्टी सीएमओ डॉ. केपी सिंह, डिप्टी सीएमओ डॉ. राजेश द्विवेदी, अपर जिला मलेरिया अधिकारी अनिल चौरसिया, जिला मलेरिया सलाहकार कौलेश्वर चौधरी आदि प्रमुख तौर पर मौजूद रहे।
डेमो करके बताया मलेरिया जांच का तरीका
संगोष्ठी में उपस्थित लैब टेक्नीशियन को डेमो करके मलेरिया जांच का तरीका बताया गया। उपस्थित लैब टेक्नीशियन में जोखनमणि, अर्चना चौथरी, आश्रुति वर्मा, राहुल कुमार कन्नौजिया, कौशल कुमार, राजकुमार, चन्द्रचीत, सत्यपाल, आदित्य प्रताप आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।