हत्याकांड में चचेरा भाई गिरफ्तार
सहरसा में पतरघट थाना द्वारा 28 मार्च को चंदन सादा की हत्या का मामला 48 घंटे में सुलझा लिया गया। मृतक की मां की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस ने चचेरे भाई राजा सादा को गिरफ्तार किया, जिसने...

सहरसा, नगर संवाददाता। पतरघट थाना द्वारा प्राथमिकी दर्ज होने के 48 घंटो भीतर हत्याकांड का सफल उद्भेदन करते हुए मुख्य अपराधकर्मी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि बीते 28 मार्च को पतरघट थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम-पत खड़वाना टोला वार्ड सात निवासी चंदन सादा की हत्या होने की सूचना प्राप्त हुई। मृतक की मां के आवेदन पर रिपोर्ट दर्ज किया गया। कांड के त्वरित उद्भेदन एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एसपी के निर्देश पर सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा मानवीय आसूचना संकलन के आधार पर कांड के प्राथमिकी अभियुक्ति राजा सादा को 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया गया। मृतक एवं अभियुक्त आपस में चचेरे भाई थे। दोनों के बीच बीते 27 मार्च को खाना खाते समय किसी बात को लेकर झगड़ा हो हो गया था। आक्रोश में आकर अभियुक्त द्वारा अपने चचेरे भाई को चाकू मारकर जख्मी कर दिया गया था। जख्मी की इलाज के क्रम में मृत्यु हो गई थी। घटना में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया गया। टीम में पतरघट थानाध्यक्ष रौशन कुमार, पुअनि सोनू कुमार, नीरज कुमार, विकाश कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।