परीक्षा में तीन हजार बच्चे शामिल
ताजपुर के विभिन्न हाई स्कूलों में 9वीं कक्षा के छात्रों की वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा गुरुवार से शुरू हुई। पहले दिन हिन्दी, उर्दू और सामाजिक विज्ञान की परीक्षा हुई। स्कूलों में जगह की कमी के कारण...
ताजपुर। ताजपुर के विभिन्न हाई स्कूल एवं उत्क्रमित उच्च माध्यमिक स्कूलों में गुरुवार से नौवीं कक्षा के छात्रों की वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा शुरू हुई। पहले दिन दोनों पाली में क्रमश: हिन्दी, उर्दू एवं सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा ली गई। छात्रों को परीक्षा के दौरान स्कूलों में सिर्फ नामांकन रसीद, परिचय पत्र एवं बॉल पेन के साथ प्रवेश लेने की इजाजत थी। प्रखंडाधीन सभी 16 उच्च विद्यालयों में कुल मिलाकर लगभग तीन हजार के करीब बच्चे परीक्षा में शामिल हुए। कई स्कूलों के एचएम ने बताया कि स्कूल में बेंच डेस्क उपलब्ध रहने के बाद भी जगह की कमी के कारण बच्चों को बैठाने में कठिनाई का सामना करना पड़ा। रूम ही कम पड़ गए। ताजपुर में हाई स्कूल ताजपुर एवं बाघी को छोड़ शेष 14 मिडिल स्कूलों को हाई स्कूल में अपग्रेड किया गया है। उन स्कूलों में मिडिल स्कूल के छात्रों की भी परीक्षा चल रही है। एएम ने बताया कि विभाग का निर्देश एक बेंच पर दो छात्रों को बैठाने का है। ऐसे में एक साथ छह सौ छात्रों के लिए तीन सौ बेंच चाहिए। साथ ही उसी के अनुपात में रूम भी चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।