बिथान मे महादलित टोलों में लगेगा विशेष शिविर
बिथान में प्रखंड कार्यालय के सभागार में सभी विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें बीडीओ आफताब आलम ने महादलित टोला में विशेष शिविर का आयोजन करने की घोषणा की। इस शिविर का उद्देश्य सरकार की योजनाओं की...

बिथान। प्रखंड कार्यालय के सभागार में सभी विभाग के अधिकारियों एवं कर्मियों की बैठक हुई। अध्यक्षता बीडीओ आफताब आलम ने किया। उन्होंने कहा कि महादलित टोला में विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर के माध्यम से सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और वंचित लोगों को इन योजनाओं का लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही स्थानीय स्तर पर मौजूद समस्याओं का समाधान भी होगा। मौके पर सीओ रूबी कुमारी, बीईओ मनोज कुमार मिश्रा, बीपीआरओ नूतन कुमारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.केके सिंह, बीसीओ अजय कुमार, मनरेगा पीओ राहुल कुमार, जीविका बीपीएम हेमंत कुमार, मनरेगा के रोजगार सेवक साकिर साहब, विकास मित्र विनोद राम समेत प्रखंड के सभी विभाग के कर्मी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।