Failed Burglary Attempt at Ujiarpur Office Thieves Break In But No Documents Stolen उजियारपुर अंचल कार्यालय में दरबाजा तोड़ चोरी का किया प्रयास , Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsFailed Burglary Attempt at Ujiarpur Office Thieves Break In But No Documents Stolen

उजियारपुर अंचल कार्यालय में दरबाजा तोड़ चोरी का किया प्रयास

उजियारपुर अंचल कार्यालय के स्टोर रूम में चोरी का प्रयास किया गया। चोरों ने दरवाजा तोड़कर प्रवेश किया, लेकिन महत्वपूर्ण दस्तावेज सुरक्षित रहे। हालांकि, उन्होंने पेयजल के कुछ पाइप काट लिए। घटना की सूचना...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरWed, 14 May 2025 11:39 PM
share Share
Follow Us on
उजियारपुर अंचल कार्यालय में दरबाजा तोड़ चोरी का किया प्रयास

उजियारपुर। निसं। उजियारपुर अंचल कार्यालय का स्टोर रूम का चोरों ने दरबाजा तोड़ कर चोरी का प्रयास किया गया। हालांकि इस दौरान कोई महत्वपूर्ण दस्तावेज अथवा कागजात का चोरी नही होना बताया गया है। लेकिन चोरों ने घटना में पेयजल का कुछ पाइप काट कर ले गये। घटना की सूचना पर उजियारपुर थाना के एएसआई लक्ष्मण सिंह मौके पर पहुंचकर छनबीन शुरू कर दिया। वहीं मामले में सीओ आकाश कुमार ने बताया की घटना शनिवार से सोमवार की रात में होना बताया। उन्होंने कहा की घटना में स्टोर रूम का दरबाजा टूटा हुआ पाया गया था। गनीमत रही कि रूम के अंदर सभी आलमीरा जिसमें दस्तावेज है सुरक्षित था।

उन्होंने कहा की घटना में चोरी का प्रयास असफल रहा। उनके मुताबिक घटना का सनहा उजियारपुर थाना में दर्ज करवा दिया गया है। इस बीच चर्चा है की अंचल में तीन गार्ड हमेशा रहता है, बाबजूद चोरों ने घटना का अंजाम कैसे दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।