Fraud Case in Sarairanjan 4 Lakh Rupees Embezzled in Land Registry Scam रजिस्ट्री के नाम पर चार लाख के गबन का आरोप, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsFraud Case in Sarairanjan 4 Lakh Rupees Embezzled in Land Registry Scam

रजिस्ट्री के नाम पर चार लाख के गबन का आरोप

सरायरंजन के मठ बरबट्टा में जमीन की रजिस्ट्री के नाम पर चार लाख रुपये का गबन हुआ है। अजीत पासवान की शिकायत पर मुसरीघरारी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। राकेश कुमार झा की पत्नी ने जमीन बेचने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरThu, 20 March 2025 11:17 PM
share Share
Follow Us on
रजिस्ट्री के नाम पर चार लाख के गबन का आरोप

सरायरंजन। मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के मठ बरबट्टा निवासी गांव में जमीन की रजिस्ट्री के नाम पर चार लाख की राशि के गबन का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में अजीत पासवान के लिखित बयान पर मुसरीघरारी थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी में कहा गया है कि मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के सलेमपुर निवासी राकेश कुमार झा की पत्नी रंजना देवी ने उनके घर पर आकर कहा था कि उनकी जमीन ले लीजिए। जमीन की कीमत पूछने पर उसने साढे चार लाख रुपए बताया था। उन्होंने विगत 2 सितंबर 2023 को चार लाख रुपए बैंक से निकाल कर दे दिया। साथ ही 50 हजार रुपये रजिस्ट्री के समय देने की बात कही। पर पैसा लेने के पश्चात वे लोग जमीन की रजिस्ट्री करने में टाल मटोल करने लगे। बाद में पता चला कि उसने अपनी जमीन को एक ग्रामीण को रजिस्ट्री कर दी है। अब वह उनसे लिए गए रुपए को पचाना चाहता है। वहीं घर जाकर तकादा करने पर वह उन लोगों को गाली गलौज एवं डांट डपट कर भगा देता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।