Restrictions on Traditional Weapons for Ram Navami Procession in Ujiarpur ‘जुलूस में हथियारों का नहीं होगा प्रदर्शन, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsRestrictions on Traditional Weapons for Ram Navami Procession in Ujiarpur

‘जुलूस में हथियारों का नहीं होगा प्रदर्शन

उजियारपुर में रामनवमी की जुलूस में पारंपरिक हथियारों पर प्रतिबंध रहेगा। डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने शांति बैठक में बताया कि जुलूस के दौरान प्रशासन द्वारा निर्धारित मार्ग और अनुज्ञप्ति का पालन करना...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSat, 29 March 2025 02:00 AM
share Share
Follow Us on
‘जुलूस में हथियारों का नहीं होगा प्रदर्शन

उजियारपुर। रामनवमी की जुलूस में पारंपरिक हथियार पर प्रतिबंध रहेगा। उक्त निर्देश गुरुवार को रामनवमी व ईद को शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अंगारघाट थाना पर आयोजित शांति बैठक में डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने कहीं। उन्होंने कहा कि जुलूस के दौरान प्रशासन द्वारा तय मार्ग व अनुज्ञप्ति में दी गई। श्रद्धालुओ की संख्या के अनुरूप जुलूस में लोग शामिल हों। साथ ही ध्वनि प्रदूषण व अश्लील गीतों पर भी पावंदी रहेगी। उन्होंने जुलूस व चैती दुर्गा प्रतिमा सह मेला के लिए 31 मार्च तक आवेदन देने की बात बताते हुए कहा कि इसके बाद दिए गए आवेदन के आधार पर अनुज्ञप्ति नही दिया जाएगा। डीएसपी ने बैठक में उपस्थित मुस्लिम संप्रदाय के लोगो से क्षेत्र के ईदगाहों में नमाज की समय व विधि व्यवस्था के बारे में जानकारी लिया। मौके पर उजियारपुर सीओ आकाश कुमार व अंगारघाट एसएचओ दिव्यज्योति कुमारी ने रामनवमी जुलूस के आयोजक से भोलेन्टियर का आधार कार्ड व फोन नं आवेदन के साथ देना आवशक्य बताया। बैठक में पूर्व मुखिया अंसार अहमद, मो अनवर, पूर्व मुखिया रामलौलीन राय, पैक्स अध्यक्ष आनन्द बर्धन, चुन्नू मिश्र, महाबीर पोद्दार, गुड्डू पांडेय, मदन पांडेय, कृष्ण कुमार शर्मा सहित दर्जनों व्यक्ति शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।