RPF Recovers 80 Cans of Beer from Abandoned Bags at Shahpur Patori Station शाहपुर पटोरी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म से 80 केन बियर बरामद, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsRPF Recovers 80 Cans of Beer from Abandoned Bags at Shahpur Patori Station

शाहपुर पटोरी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म से 80 केन बियर बरामद

आरपीएफ शाहपुर पटोरी ने रविवार को रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 2-3 से दो लावारिस बैग में कुल 80 केन बियर बरामद की। आरपीएफ इंचार्ज दीपक कुमार सिंह ने बताया कि गश्त के दौरान इन बैगों का पता चला।...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSun, 13 April 2025 07:09 PM
share Share
Follow Us on
शाहपुर पटोरी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म से 80 केन बियर बरामद

शाहपुर पटोरी। आरपीएफ शाहपुर पटोरी की टीम ने रविवार को रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो - तीन से दो लावारिस बैग में भरी कुल 80 केन बियर बरामद की है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए आरपीएफ इंचार्ज दीपक कुमार सिंह ने बताया कि रविवार की सुबह 8 बजे वे जीआरपी बछवाड़ा व उत्पाद थाना पटोरी के साथ शाहपुर पटोरी के प्लेटफार्म संख्या दो-तीन पर गश्त कर रहे थे। सुबह 8:05 बजे गाड़ी संख्या 09526 अप नाहरलुन-हापा एक्सप्रेस प्लेटफार्म संख्या 01 पर आयी। निर्धारित ठहराव के उपरांत ट्रेन प्रस्थान कर गई। ट्रेन के प्रस्थान करने के कुछ समय बाद उनकी नजर प्लेटफार्म संख्या 02 पर अवस्थित स्टॉल एवं लोकेशन बॉक्स के बीच पड़ी( जहां एक काला व दूसरा लाल रंग का बैग लावारिस हालत में पड़ा था। दोनों बैगों को खोलकर देखा गया तो दोनों बैगों में केन बियर रखा हुआ पाया गया। पूछताछ के बाद भी बरामद शराब के धंधेबाज की जानकारी नहीं मिल पायी। अनुमान किया जाता है कि आरपीएफ, जीआरपी व उत्पाद पुलिस पर नजर पड़ते ही भय वश धंधेबाज शराब छोड़कर फरार हो गए। शराब को जब्त कर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।