अज्ञात गाड़ी की ठोकर से अधेड़ जख्मी, पटना रेफर
कल्याणपुर में समस्तीपुर दरभंगा मुख्य सड़क पर तीरा पुल के पास एक अज्ञात गाड़ी की ठोकर से 45 वर्षीय नरेश पासवान गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उन्हें हनुमान नगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया,...

कल्याणपुर। क्षेत्र अंतर्गत समस्तीपुर दरभंगा मुख्य सड़क के तीरा पुल के समीप सोमवार को रात अज्ञात गाड़ी की ठोकर से रिक्शा से घर लौट रहे 45 वर्षीय व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी व्यक्ति की पहचान गांव के ही वार्ड 10 निवासी योगी पासवान के 45 वर्षीय पुत्र नरेश पासवान के रूप में हुई। लोगों के प्रयास से जख्मी व्यक्ति को इलाज के लिए हनुमान नगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया परंतु स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए उसे पटना के लिए रेफर कर दिया गया जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।