बिथान से समस्तीपुर के बीच चलेगी मेमू ट्रेन
बिथान से समस्तीपुर के लिए एक स्पेशल मेमू ट्रेन गुरुवार को चलायी जाएगी। प्रधानमंत्री 24 अप्रैल को झंझारपुर में कार्यक्रम के दौरान इसे हरी झंडी दिखाएंगे। बिथान रेलवे स्टेशन पर इसके लिए मंच और एलईडी...

बिथान। बिथान से समस्तीपुर के लिए गुरुवार एक स्पेशल मेमू ट्रेन चलाया जायेगा। इसकी सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गयी है। माननीय प्रधानमंत्री 24 अप्रैल को झंझारपुर में हो रहे एक कार्यक्रम के दौरान विडियो कान्फ्रेसिंग के जरिये इसे हरी दिखा कर रवान करेंगे। इसके लिए बिथान रेलवे स्टेशन पर मंच बना कर एक बड़ा एलइडी भी लगाया गया है ताकि लोग प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देख सकें। कार्यक्रम में आये अतिथियों व स्थानीय लोगों के बैठने की व्यवस्था भी स्टेशन परिसर में ही किया गया है। रेल के कई वरीय अधिकारी इसके लिए बिथान पहुंच कर कर्मचारियों को निर्देश भी दिया है। कार्यक्रम को लेकर स्थानीय लोगों में उत्साह चरम पर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।