बाइक की ठोकर से जख्मी युवक की हुई मौत केस दर्ज
उजियारपुर में चकसिराय गांव में 11 मार्च को एक बाइक ठोकर से जख्मी युवक चंदन कुमार की सोमवार को मृत्यु हो गई। वह मजदूरी करके लौट रहा था जब उसे किसी बाइक ने ठोकर मारी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद...

उजियारपुर। थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर अंधैल पंचायत के चकसिराय गांव में विगत 11 मार्च की संध्या एक बाइक ठोकर जख्मी युवक की मौत सोमवार को समस्तीपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। मृतक की पहचान चकसिराय निवासी स्व. लक्ष्मी महतो का पुत्र चंदन कुमार के रूप में की गई। घटना की जानकारी मिलने पर उजियारपुर पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद शव उसके स्वजनों को सौंप दिया। इस संबंध में मृतक की पत्नी फूलकुमारी देवी ने 1 अप्रैल को स्थानीय थाना में अज्ञात बाइक सवार के विरुद्ध केस दर्ज कराया था। बताया गया है कि मृतक युवक 11 मार्च की शाम मजदूरी करके घर लौट रहा था। इसी दौरान किसी बाइक से उसे जोरदार ठोकर मारकर जख्मी कर दिया। घटना के बाद बाइक सवार फरार हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।