Tragic Family Fire Incident in Raghunathpur Father Self-Immolates Family Dies 5 वर्षीय आलिशा को गांव वालों ने संभाला, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsTragic Family Fire Incident in Raghunathpur Father Self-Immolates Family Dies

5 वर्षीय आलिशा को गांव वालों ने संभाला

वारिसनगर के रघुनाथपुर गांव में एक पिता ने पत्नी के बिदागरी नहीं होने पर खुद को आग लगा ली। इस घटना में पत्नी, डेढ़ वर्षीय पुत्री और सास भी झुलस गईं। सभी को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन एक दिन में पत्नी...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरThu, 3 April 2025 12:44 AM
share Share
Follow Us on
5 वर्षीय आलिशा को गांव वालों ने संभाला

वारिसनगर। थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में महज पत्नी के बिदागरी नहीं होने को लेकर एक पिता ने खुद को आग के हवाले कर लिया। इसको बचाने में डेढ़ वर्षीय पुत्री के साथ पत्नी भी झुलुस कर दम तोड़ दी। वहीं सास बबिता देवी भी जीवन व मौत से जुझ रही है। इस घटना से समूचा गांव में खामोशी फैली हुई है। इस दौरान बची घर की एकलौत्ी वारिश पांच वर्षीय अलीशा को अब गांव वालों ने संभाल रखा। बता दे कि स्व. राम जी साह पत्नी बबिता देवी भी अभी इलाजरत है जो अपने दमाद अपनी पुत्री नीतू व नतनी अदिति के बचाने में झूलस गईं थी। 22 मार्च को दरभंगा जिला के हायाघाट थाना के सिरनीया गांव वासी बैजनाथ साह के पुत्र अमित कुमार अपने ससुराल रघुनाथपुर गांव आया था अपनी पत्नी व पुत्री को ले जाने के लिए आये थे मगर बिदाई नहीं करने के लेकर ससुराल वालों की आहत से अमित ने 25 मार्च की रात्रि अपने शरीर में तेल छिड़ककर आग लगा ली थी। अमित के बचाने के दौरान पत्नी नीतू व पुत्री अदिति व सास बबिता भी बुरी तरह झुलस गई थी। स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया इसके बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया गए। जहां घटना के 24 घंटे के बाद पुत्री अदिति ने दम तोड़ दिया। इसके बाद 30 मार्च को झुलुसे पति की भी मौत हो गईं। यह सदमा नीतू बर्दाश्त नहीं कर सकी ओर वह भी 31 मार्च को जिंदगी से जंग हार गई। वही मृतका की मां बबिता देवी का इलाज चल रहा है। परिजनों ने बताया कि बारी-बारी से सभी का पटना मे दाह संस्कार कर दिया गया। यह ह्रदय विदारक घटना सुनकर गांव के लोगों भी स्तब्ध है। स्थानीय मुखिया अरुण कुमार भगत मृतक के घर पर पहुंचकर सांत्वना दिया। इधर थानाध्यक्ष निरंजन कुमार ने बताया कि आवेदन नहीं मिली जिसे यूडी केस दर्ज की जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।