आंधी - बारिश व ओलावृष्टि किसानों की तोड़ी कमर
समस्तीपुर में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है। गेहूं, मक्का और मौसमी फलों जैसे आम और लीची को नुकसान हुआ है। तेज हवा के कारण कई पेड़ भी गिर गए हैं, जिससे...

समस्तीपुर। बेमौसम बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी। दो दिनों से कई क्षेत्र में बारिश होने के बाद शनिवार की रात ओलावृष्टि से बची फसल भी नष्ट हो गई। बारिशनगर प्रखंड क्षेत्र में तेज हवा के साथ बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि ने किसानों को घुटनों के बल खड़ा कर दिया है। किसानों की रबी फसल गेहूं, मक्का व तिलहन फसल तो प्रभावित हुआ ही, वहीं मौसमी फल आम, लीची में लग रहे छोटे-छोटे फल भी तेज हवा व ओलावृष्टि के कारण गिर कर क्षतिग्रस्त हो गया है। एक ओर जहां किसानों को अधिक प्रभाव पड़ा है। खेत व दरवाजे पर तैयार रबी फसल, मवेशी व मवेशी का चारा के साथ साथ बाग में लगा आम, लीची,केला के अलावे अन्य फसल भी प्रभावित हुआ है। कई पेड़ भी धराशायी हो गया है। किसान राम दयाल सिंह, लक्ष्मणदेव सिंह आदि ने बताया कि ओला बृष्टि के कारण गेंहू, मक्का और आम की फसल का सर्वाधिक नुकसान हुआ है। सिंघिया प्रखंड क्षेत्र में पिछले दो दिनों से बेमौसम बारिश से मक्का की खेती करने वाले किसानों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है। वहीं खेतों में तैयार गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा है। शनिवार की देर रात भी तेज हवा व मेघ गर्जन के साथ मूसलाधार बारिश हुई। जिससे वर्तमान में दिन रात गेहूं की तैयारी में जुटे किसानों परेशानी बढ़ा दी। उनके तैयार गेहूं के अनाज समेत गेहूं कटे बोझे भींग गया। वहीं मक्का की खेती करने वाले किसानों में डोमी नद्दाफ, सोहन पासवान, मगनू राय आदि ने बताया कि मक्का के फसल को काफी लाभ पहुंचा है। उन्होंने बताया कि पछुआ हवा के कारण सुख रहे फसलों को काफी फायदा पहुंचा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।