शिवाजीनगर में एक-दूसरे को लगाए अबीर-गुलाल
शिवाजीनगर में सोमवार को मां सरस्वती की पूजा धूमधाम से मनाई गई। सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने श्रद्धा के साथ पूजा की। पूजा के बाद सभी ने एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर बधाई दी। इस...

शिवाजीनगर। शिवाजीनगर प्रखंड में सोमवार को विद्या की देवी वीणावादिनी मां सरस्वती की पुजा धूमधाम व उल्लास के साथ मनाया गया। सरकारी विद्यालय, गैर सरकारी विद्यालय एवं कोचिंग संस्थान में छात्र-छात्रा शामिल होकर मां सरस्वती की पूजा पूरे भक्तिभाव से किया। पूजा के उपरांत छात्र-छात्रा एवं आम लोग एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे को बधाई दी। जिससे महौल भक्तिमय बना रहा । पूजा के दौरान विद्यालयों में बच्चों के द्वारा संस्कृत कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया था। जिसमें स्कूली बच्चों ने अपनी शानदार प्रस्तुति से लोगों का मनोरंजन किया। प्रखंड के बंधार डिहवार बंधार बगही, बल्लीपुर, करियन, रहटौली, भटौरा, रानीपरती, दसौत, बेला चितौरा, दहियार रन्ना आदि गांव में लोगों ने धूमधाम से सरस्वती पूजा की और प्रसाद वितरण किया। इस मौके पर अनिल कुमार, नीरज चौधरी, पिंटू कुमार चौधरी, अमित चौधरी, सोहित कुमार, पुष्पम झा, शिवम झा, सुबोध यादव, रामबाबू यादव, केशव यादव, पिंकू कुमार सहित अन्य पूजा कमेटी के सदस्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।