65 Newly Appointed Village Court Secretaries in Sasaram to Strengthen Justice System डीएम ने 65 ग्राम कचहरी सचिवों को सौंपा नियुक्ति पत्र, Sasaram Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSasaram News65 Newly Appointed Village Court Secretaries in Sasaram to Strengthen Justice System

डीएम ने 65 ग्राम कचहरी सचिवों को सौंपा नियुक्ति पत्र

(युवा पेज) होगी। उप विकास आयुक्त विजय कुमार पांडेय ने नियुक्ति पत्र वितरण के दौरान कहा कि सचिवों का मुख्य कार्य ग्राम कचहरी में आने

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामFri, 11 April 2025 07:46 PM
share Share
Follow Us on
डीएम ने 65 ग्राम कचहरी सचिवों को सौंपा नियुक्ति पत्र

सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला पंचायत संसाधन केंद्र में 65 नवनियुक्त ग्राम कचहरी सचिवों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया। डीएम उदिता सिंह ने नव नियुक्त सचिव को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए उन्हें कार्य व दायित्व का सही तरीके से निर्वहन करने को कही। कहा कि ग्राम कचहरी सचिवों की नियुक्ति के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में न्याय व्यवस्था में इनका सहयोग मिलेगा। न्याय व्यवस्था और भी सुदृढ़ होगी। उप विकास आयुक्त विजय कुमार पांडेय ने नियुक्ति पत्र वितरण के दौरान कहा कि सचिवों का मुख्य कार्य ग्राम कचहरी में आने वाले वादों का ऑनलाइन प्रविष्टि, नोटिस जारी करना व ग्राम कचहरी की बैठक का दस्तावेजीकरण करना होगा। साथ ही इनका काम ग्राम कचहरी अंतर्गत सभी वादों को निपटाने में सरपंच का सहयोग करना व कहचरी का सुचारू रूप से संचालन कराना होगा। कार्यक्रम का संचालन जिला पंचायती राज पदाधिकारी रविकांत सिन्हा ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।